Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशबिजनेसराजनीतिलाइव न्यूज़

सांसद एवं विधायक ने चलकुशा पावर सब स्टेशन का किया उद्घाटन

बिजली के बिना विकास नही हो सकता- विधायक अमित कुमार यादव

सांसद एवं विधायक ने चलकुशा पावर सब स्टेशन का किया उद्घाटन

संवाददाता – मुन्ना यादव

बिजली के बिना विकास नही हो सकता- विधायक अमित कुमार यादव

हजारीबाग:हजारीबाग जिला के चलकुशा प्रखंड में बहुप्रतीक्षित विद्युत पावर सब स्टेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक अमित कुमार यादव ने किया अपने सम्बोधन में विधायक अमित यादव ने कहा बिजली आज की जरूरत बन गयी है ध्यान रहे जिला मुख्यालय से 100 किमी दूर स्थित इस प्रखंड में बिजली पावर सब स्टेशन की स्थापना करना बहुत ही चैलेंजिंग था चलकुशा प्रखंड में पावर स्टेशन से 33 हजार तार पोल लाने में वन विभाग समेत अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा स्वयं खड़ा होकर 33 हजार पोल गड़वाने का काम किया लेकिन जब वन विभाग द्वारा बरकट्ठा से चलकुशा के रास्ते मे एनओसी के झंझट के कारण पुनः इसे कोडरमा जिला प्रशासन के सहयोग से परसाबाद से 33 हजार वोल्ट पोल तार लगवाकर चलकुशा पावर सब स्टेशन में बिजली पहुचने का मार्ग प्रशस्त हुआ। आज इस पावर सब स्टेशन में अधिष्ठापित 10 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर से चार फीडरों के माध्यम से क्रमशः चलकुशा प्रखण्ड के तमाम गांव में बिजली दी जाएगी।

इस पावर सब स्टेशन से चलकुशा के 9 पंचायतों के लगभग 80 हजार आबादी को लाभ मिलेगा अब बरकट्ठा व चलकुशा को पावर कट व ब्रेक डाउन की समस्याओं से नही जूझना पड़ेगा । विधायक ने कहा समय से सड़क भी बनेगी व ग्रामीण पेयजलापूर्ति का काम होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार वर्णवाल व संचालन अजय सिंह ने किया। कार्यक्रम में विद्युत विभाग के महाप्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता नवलेश कुमार, महादेव मुर्मू, एसडीओ सौरभ लिंडा, जेई धनंजय प्रसाद उपस्थित थे वही कार्यक्रम को जीप सदस्य सबिता सिंह, जीप सदस्य कुमकुम देवी, प्रमुख नितू कुमारी, उपप्रमुख समशेर अंसारी,पूर्व उपप्रमुख दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव यादव, मुखिया सेवाटांड उर्मिला देवी, मुखिया अलगडिहा अंजना देवी, मुखिया सूदन सबिता देवी,मसकेडीह मुखिया किरण देवी, रघुवीर प्रसाद, बेडोकला भाजपा मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, टुकलाल नायक, राम प्रसाद यादव,

इंद्रदेव यादव, अशोक यादव, इंदर देव चौधरी, सीताराम पंडित,इंद्रजीत प्रसाद, सुबोध चौधरी, विजय चौधरी, अनिल आजाद, राजेश यादव, मोहसिन कमाल, रामजीत रजक, विक्रमादित्य सिंह,हलीम अंसारी शंकर ठाकुर, मुन्ना यादव, वीरेंद्र यादव, दिनेश पांडेय राजेंद्र साव। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button