Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के तहत विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन …

सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के तहत विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन ...

सह पाठ्यक्रम गतिविधियों के तहत विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन …

संवाददाता:ईश्वर यादव 

 

हजारीबाग/बरकट्ठा:  प्रखंड क्षेत्र के गंगपाचो स्थित प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल में सह पाठयक्रम गतिविधियों के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता वर्गवार आयोजित की गई।विद्यालय के चित्रकला शिक्षक राजीव कुमार मोदी के निर्देशन में बच्चों ने एक से एक पेंटिंग बनाया तथा अपने सृजनात्मक शक्ति को कलम एवं कागज की मदद से प्रदर्शित किया। विद्यालय के निदेशक आई पी भारती ने सफल छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि छात्र अपने भीतर छिपी प्रतिभा को पहचाने और शिक्षकों के मार्गदर्शन में उसे निखारें।इससे उनकी सृजनात्मक क्षमता बढ़ेगी।सफल छात्रों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य भानु प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों के अंदर असीमित प्रतिभा होती है उस प्रतिभा को बाहर निकाल कर उसे निखारना हमारा उद्देश्य है।इसमें शिक्षक और अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी में अस्मिता कुमारी, कुंदन राणा,रेखा कुमारी,रितेश पंडित, नितिश कुमार, सिद्धार्थ पंडित, स्रुति कुमारी, शिवम कुमार, रिंकी कुमारी, सोनु कुमार, सूरज कुमार,कुलदीप कुमार, हसन रज़ा,बादल राज, आरुषि सुमन, कुंदन कुमार,द्रौपदी कुमारी, अनिश गुप्ता समेत आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button