Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

सहायक शिक्षकों द्वारा पंचायत समिति के बयान पर विरोध प्रदर्शन,जाने क्यों

सहायक शिक्षकों द्वारा पंचायत समिति के बयान पर विरोध प्रदर्शन,जाने क्यों

सहायक शिक्षकों द्वारा पंचायत समिति के बयान पर विरोध प्रदर्शन।

 

संवाददाता : मुन्ना यादव

हजारीबाग/चलकुशा :- चलकुशा प्रखंड में सहायक शिक्षकों के द्वारा पुराना थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सहायक शिक्षक संघ प्रमोद पांडेय ने किया। जिसमें सहायक शिक्षकों के द्वारा कहा गया की पंचायत समिति के स्थापना दिवस के बैठक मे पंचायत समिति सदस्य उदित राम के द्वारा सहायक शिक्षकों के खिलाफ अनर्गल ब्यानबाजी करके सहायक शिक्षकों का अपमान करने का कोशिश किया गया है। सहायक शिक्षकों ने पंचायत समिति के बयान को घोर निन्दा करते हुए चेतावनी दिया अगर अपना बात वापस नहीं लेते है तो उनकी पुतला दहन सहायक शिक्षकों द्वारा किया जायेगा ।

इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय,सचिव कामेश्वर यादव,जिला उपाध्यक्ष अशोक चौधरी ,मीडिया प्रभारी नरसिंह नायक ,रमेश साव,बीरेंद्र यादव प्रेमचंद्र सर ,मुख्तार अंसारी,प्रभाकर सर,प्रशांत सर,गौतम सर अजीत यादव कामेश्वर सिंह,सुरेश सर,विवेक सर,संजय सर विकाश यादव दिनेश,देवनारायण,अशोक यादव,बालेश्वर सर, मो इम्तियाज, मो रियाजुदीन,संत सर,राजेंद्र सर,सकलदेव सर,विजय ठाकुर, संजय सर सहित प्रखंड के सैकड़ों सहायक अध्यापक शामिल थे

Related Articles

Back to top button