ससमय लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए कालाजार को वर्ष 2023 तक उन्मूलन करना है ।
ससमय लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए कालाजार को वर्ष 2023 तक उन्मूलन करना है ।
स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड
● ससमय लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए कालाजार को वर्ष 2023 तक उन्मूलन करना है ।
रांची: तीन दिवसीय क्षेत्रीय 10 राज्यों ( अरुणाचल प्रदेश, असम, नगालैंड, मिजोरम , मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, झारखंड, छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा) का समीक्षात्मक बैठक का समापन 7 अक्टूबर 2023 को किया गया । इस समापन दिवस में झारखंड के चार जिले ( पाकुड़ , गोड्डा, साहिबगंज तथा दुमका) के उपायुक्त के साथ वर्चुअल मीटिंग केंद्रीय संयुक्त सचिव (भीबिडी), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार श्री राजीव मांझी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इन वर्चुअल मीटिंग का उद्देश्य चार जिलों में कालाजार एवं फलेरिया उन्मूलन से संबंधित चलाई जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई ।
साथ ही इस वर्चुअल बैठक में सात जिलों ( चतरा, लातेहार , जामताड़ा, सरायकेला , पश्चिमी सिंहभूम तथा हजारीबाग) के सिविल सर्जन एवं जिला मलेरिया पदाधिकारी के साथ जिलों में चलाई जाने फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की गई झारखंड के 11 जिलों के साथ वर्चुअल बैठक का उद्देश्य रणनीतियां, प्रगति, सर्वोत्तम कार्य क्षमता तथा नवीन दृष्टिकोण का समीक्षा तथा जानकारी देना है । केंद्रीय संयुक्त सचिव ने कहां की ससमय लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए कालाजार को वर्ष 2023 तक उन्मूलन करना है ।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ बीरेंद्र प्रसाद सिंह , राष्ट्रीय वैक्टर बोन डीजीज कार्यक्रम के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह, एनसीभीबीडीसीपी की केंद्रीय संयुक्त निदेशक डॉ रिंकू शर्मा, राष्ट्रीय सलाहकार डॉ सीएस अग्रवाल, डेवलपमेंट पार्टनर्स सहित अन्य सलाहकार एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।