Breaking Newsखेलचुनावझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

सर जे सी बॉस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई क्रिएटिविटी और उनकी रचनात्मकता को बाहर निकलने

सर जे सी बॉस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई क्रिएटिविटी और उनकी रचनात्मकता को बाहर निकलने

 

सर जे सी बॉस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई क्रिएटिविटी और उनकी रचनात्मकता को बाहर निकलने

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: सर जे सी बॉस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई क्रिएटिविटी और उनकी रचनात्मकता को बाहर निकलने को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के निर्देश के तत्वावधान में कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक से परे विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई कला के माध्यम से नया साल, क्रिसमस और पर्यावरण से जुड़े विषयों पर इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें विद्यालय की वर्ग नवम से 12वीं तक अध्यनरत करीब सैकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें उन्हें 1 घंटे का समय इस कार्ड को बनाने के लिए विद्यालय में दिया गया था। उल्लेखनीय है कि इस 1 घंटे में सीमित संसाधनों के द्वारा विद्यार्थियों ने जिस लगन और उत्साह के साथ रंग-बिरंगे अलग-अलग विषयों पर इतनी खूबसूरत कार्ड बनाएं जो सभी को आकर्षित कर रहा था कार्ड को बनाने के बाद उसकी प्रदर्शनी विद्यालय परिसर में सुंदरता पूर्वक लगाई गई जिसमें सभी विद्यार्थियों की कल उसके द्वारा बनाए गए कार्ड कार्ड में क्रिएटिविटी पर दस अंक विजुअल इंपैक्ट पर 10 अंक स्लोगन और कोटेशन पर पांच अंक निर्धारित थे जिसमें बतौर निर्णायक

विद्यालय की वरीय शिक्षिका पपिया सरकार रेनू अग्रवाल इंद्रदेव साहब और अनीता मिश्रा ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए कार्ड कोई तीन बिंदुओं पर मार्किंग करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रथम द्वितीय और तृतीय का चयन किया जिसमें वर्ग नवम बी की प्रीति कुमारी और प्रज्ञा कुमारी दोनों प्रथम स्थान नवम ए की दीक्षा महतो द्वितीय स्थान और नवमी बी की ही राखी कुमारी तीसरे स्थान पर रही।

खास बात यह रही इस प्रतियोगिता में नवम, दशम 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें आज तीनो स्थान पर कब्जा नवम के विद्यार्थियों ने किया ।

कार्ड इतने आकर्षक थे की प्राचार्य सहित कई शिक्षकों ने इसे विद्यार्थियों से इसे खरीदा।

प्राचार्य श्री मुन्ना कुशवाहा ने बच्चों के इस प्रतिभा को सलाम किया है और कहा के प्रतिभा आज यहां से आरंभ होती हुई एक ऊंची मंजिल की ओर निरंतर बढ़ते रहे ,यह शुभकामनाएं हम तमाम प्रतिभागियों के लिए देते हैं और विजेता के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में राकेश कुमार सिंह बम शंकर मंडल राजेंद्र प्रसाद कुसुम कुमारी सीमाब अख्तर खुर्शीद अंसारी स्मिता प्रसाद कामदेव प्रसाद यादव इशरत परवीन अमरेश कुमार मनोज कुमार नरेश मुर्मू सहित पूरा विद्यालय उपस्थित था

Related Articles

Back to top button