Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

सर्जरी कर कान के अंदर से निकाला ट्यूमर

आयुष्मान भारत से हुआ इलाज

संयुक्ता न्युज डेस्क

हजारीबाग –  हजारीबाग के प्रख्यात निजी हॉस्पिटल एचजेड बी आरोग्यम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ईएनटी स्पेशलिस्ट सह सर्जन डॉ.दीपक कुमार ने एक बार फिर हजारीबाग के इतिहास में पहली बार सुपरफिशियल पारोटीडेक्टमी सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर कमाल किया है। बीते दिनों चतरा जिले की नवादा की रहने वाली 50 वर्षीय कालिया देवी कान में दर्द, खुजली और इंफेक्शन कि शिकायत लेकर आरोग्यम हॉस्पिटल पंहुची। यहां हॉस्पिटल के ईएनटी स्पेशलिस्ट सह सर्जन डॉ.दीपक कुमार ने जब यूएसजी और सीटी स्कैन कराया तो पता चला कि मरीज के बाएं कान के अंदर एक प्रकार का ट्यूमर है जो कैंसर का रूप ले सकता है और भविष्य में यह मरीज के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। मरीज के परिजनों को जब इस बाबत डॉ.दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तत्काल इसे सर्जरी कर निकालना होगा। तो परिजनों ने तुरंत अपनी सहमति जता दी जिसके बाद आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत इनका सर्जरी हुआ। डॉ.दीपक कुमार ने बताया कि हजारीबाग में इस प्रकार का पहला सफलतम सर्जरी है जिसे करीब 4 घंटे लगातार मशक्कत करने के बाद अंजाम दिया गया।

सर्जरी में एनेस्थेटिक डॉ. मनीष कुमार और ओटी सहयोगियों ने सराहनीय भूमिका निभाई। सर्जरी के बाद मरीज बिल्कुल स्वास्थ्य है। डॉ. दीपक कुमार के अनुसार अगर समय पर यह सर्जरी नहीं होता तो कुछ दिनों बाद किया ट्यूमर कैंसर जैसी महामारी का रूप ले लेता और मरीज के लिए कान बेकाम होने के साथ जानलेवा साबित हो सकता था। मरीज के परिजनों ने आयुष्मान भारत योजना से सर्जरी का लाभ उपलब्ध कराने के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल प्रबंधन और ई एन टी स्पेशलिस्ट डॉ.दीपक कुमार को धन्यवाद दिया । आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि कोई भी मरीज निराश होकर ना जाए। इसी उद्देश्य के साथ पूरी टीम आरोग्यम हर विभाग के मरीजों के सेवा में तत्पर हैं। कान के अंदर से ट्यूमर के सफल ऑपरेशन के लिए हर्ष अजमेरा ने ईएनटी विभाग से जुड़े सभी लोगों को बधाई भी दिया

Related Articles

Back to top button