Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसराजनीतिलाइव न्यूज़

सरकार बालू का टेंडर करें या बालू उठाव लीगल करें – राजेश सिन्हा

सरकार बालू का टेंडर करें या बालू उठाव लीगल करें - राजेश सिन्हा

सरकार बालू का टेंडर करें या बालू उठाव लीगल करें – राजेश सिन्हा

गिरिडीह, मनोज कुमार।

Giridih: कल से बालू उठाव बंद होगा सरकारी कार्य के लिए प्रशासन अपना ट्रेक्टर मंगवाए या विकास का कार्य भी बंद हो,दोहरी नीति नहीं चलने देगा माले* सरकारी कार्य के लिए बालू लीगल और आम लोगो के लिए गैर कानूनी दोहरी नीति सरकार के द्वारा नहीं चलेगा,बालू ट्रेक्टर एक हो वरना लगातार आपके साथ ऐसा होगा,आपएक जुट हो जाय,तब ही मिल सकेगा साथ।

 

आज से होगा ट्रेक्टर द्वारा बालू उठाव पूरी तरह से टप्प,ट्रेक्टर के मालिकों ने भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा से मिले,चुकी आज किसान महासभा का कन्वेंशन था,माले के पूर्व विधायक श्री राजकुमार यादव जी को सारी बात बताई गई, श्री यादव ने मंच से कहा जिस प्रकार तीन महीने पहले उपायुक्त कार्यालय के सामने ढिबरा,बालू,पत्थर,आदि के लिए प्रदर्शन किया गया था अब यही प्रदर्शन फिर से करने की आवश्यकता है,गिरिडीह जिले मे कोयला मजदूर,बालू मजदूर, ढीबरा मजदूर बहुत ज्याददती हो रहा है,उसको तत्काल रोकने की जरूरत है,मंच से भी इन्होंने किसान महासभा के कार्यकर्म में कहा।

इधर गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने कहा कि सरकार दोहरी नीति लागू कर रही है,टेंडर नहीं निकाल पा रही है सरकार आज तीन साल हो गया टेंडर बंद है,ट्रेक्टर का ईएमआई क्या सरकार भरेगी,सरकारी कार्यों के लिए बालू चहिए तो बालू उठाना लीगल हो जाता है,लेकिन आम जनता के लिए उठाया जाता है तो प्रशासन बालू घाट में माइनिंग अफसर के साथ आ जाती है,गाड़ी पकड़ ली जाती है एफआईआर किया जाता है,जिला प्रशासन एक पत्र निकाल दे बीडीओ सीओ के नाम,उपायुक्त के नाम कि कोई भी सरकारी काम हो बिना बालू बिना पत्थर के हो,विकास का काम ठप्प करे सरकार या तो फिर सबके लिए एक समान कानून लागू होना चाहिए।

 

श्री सिन्हा ने जिला के एमपी और एमएलए से भी निवेदन किया है कि एक ट्रैक्टर से बीस परिवार चलता है पांच ट्रेक्टर में काम करने वाले और बालू जहां गिरता है,वहा भी पांच मजदूर काम करते है उनका भी पेट चलता है,उनको लेकर जल्द प्रदर्शन करेंगे जिला मुख्यालय में,इसलिए तत्काल इसको संज्ञान में लिया जाय।

झरियागादी घाट, मेगजिनिया घाट,सिहोडीह घाट,बड़ाकार घाट,मोतीलेदा घाट,शास्त्री नगर घाट,बनखंजों घाट,दीनदयाल घाट, मिंटु घाट, परसाटांड़ घाट,आदि आदि घाट से बालू उठता है,जल्द टेंडर होने से विकास का कार्य तेजी से होगा।

जल्द ही ट्रेक्टर वाले सभी घाट से बालू उठाना बंद करेंगे एक भी सरकारी कार्य नहीं होगा,यदि हमसब के साथ दोहरी नीति लागू की गई।

 

उपस्थित थे प्रवीण कुमार,राहुल यादव,अभय कुमार वर्मा,कुलदीप वर्मा,दिनेश तांती,नीतीश वर्मा,ओंकार राय,विनोद,सोनू,जितेंद्र दास,बबलु पंडित,राकेश दास,राजेश दास,राजू यादव,विष्णु पंडित,विमल कुमार,सौरभ वर्मा,मिर्तुंजय, मो शमीम, मो आफताब,मनी कुमार,अशोक राय, ढालो दास,मिन्हाज,पंकज,दीपक यादव,विकास यादव,विकास,सूरज,पिंटू राय,विनय कुमार धीरज राय,आदि ने कल से बालू नहीं उठाने का समर्थन किया है।

Related Articles

Back to top button