सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित रहने वाले व्यक्ति को दी गई जानकारी , कैसे लेना है लाभ लोगों को किया जागरूक l
सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित रहने वाले व्यक्ति को दी गई जानकारी , कैसे लेना है लाभ लोगों को किया जागरूक l
सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित रहने वाले व्यक्ति को दी गई जानकारी , कैसे लेना है लाभ लोगों को किया जागरूक l
रामगढ़: रामगढ़ जिला के सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के रीवर साईड स्थित ऑफिसर्स क्लब में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।
आपको बता दे की शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा, रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया । अवसर पर कानूनी प्रक्रिया की जागरूकता सें संबंधित कई स्टॉल भी लगाये गये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं न्यायाधीश ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों को प्राधिकार द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी देना जिससे लोगों को न्याय पाने में सुविधा हो ,लोग अपने अधिकारों से अवगत हों , उन्होंने कहा कि सरकार बहुत से कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। लेकिन होता यह है कि बड़ी संख्या में लोग योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। लोगों में जागरूकता की कमी है जिससे वे सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते । इस विधिक शिविर के द्वारा लोगों में जागरूकता लाने की कोशिश किया गया।
रामगढ़ उपायुक्त ने क्या कहा
रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि न्यायिक प्रक्रियाओं में प्राधिकार द्वारा उपलब्ध सेवाओं का सभी लाभ उठायें। कानून और न्याय प्रक्रिया को लेकर लोगों में जागरूकता हो जिससे वाद-विवाद का निबटारा और न्याय पाने में सहूलियत हो सके।
रामगढ़ एसपी ने क्या कहा
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कहा कि लोगों में कानूनी प्रक्रिया से अवगत होने और प्राधिकार के सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
सचिव ने क्या कहा ।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के सचिव दिलीप राजेश्वर तिर्की द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किए जा रहे कार्य एवं इसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर के आयोजन में सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सहित पतरातू प्रखंड के ग्रामीणों ने बढ़ कर भाग लिए ।