सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आम जनता की समस्याओं का हो रहा है समाधान, विभिन्न शिविरों का जायजा ले रहे हैं सदर विधायक
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आम जनता की समस्याओं का हो रहा है समाधान, विभिन्न शिविरों का जायजा ले रहे हैं सदर विधायक
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आम जनता की समस्याओं का हो रहा है समाधान, विभिन्न शिविरों का जायजा ले रहे हैं सदर विधायक
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले भर के सभी प्रखंडों के पंचायत भवनों में अलग-अलग दिन शिविर लगाकर आम जनता की परेशानियों का समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर14, 15 ओर 16 के लिए मकतपुर हाई स्कूल और मंगरोडीह पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया। जहां काफी संख्या में लोग पहुंचकर अपने-अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। जिसमें हरा राशन कार्ड मुख्यमंत्री सृजन योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना केसीसी योजना सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना सवर्जन पेंशन योजना प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना बिरसा हरित ग्राम योजना मुख्यमंत्री पशुधन योजना आवास योजना आदि शामिल हैं।
इस दौरान दोनों शिविरों में सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद विधायक लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। इन्होंने जल्द से जल्द आम जनता की समस्याओं का समाधान करने हेतु अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिए। इस बाबत सदर विधायक ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार खुद चलकर आपके द्वार तक पहुंची है। उन्होंने कार्यक्रम के बारे में कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य इस योजना का प्रारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर समस्याओं का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया जा रहा है। वहीं अन्य समस्याओं को भी कुछ दिनों के अंदर ही निष्पादन कर दिया जाएगा। आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। जिसका लाभ राज्य के स्कूली बेटियों को मिलेगा। इस दौरान शिविर में सदर प्रमुख पूनम देवी झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी स्थानीय मुखिया आशा शर्मा मुखिया प्रतिनिधि दिलीप शर्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार अविनाश पांडे गोपाल सिंह समेत दोनों शिविर में सभी विभागों से संबंधित कर्मी मौजूद थे।