Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशबिजनेसराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा,जानिए कैसे ले लाभ

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा,जानिए कैसे ले लाभ

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आम जनता की समस्याओं का हो रहा है समाधान,अधिकारी ले रहें है जायजा

गिरिडीह, मनोज कुमार।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा,जानिए कैसे ले लाभ

गिरिडीह: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले भर के सभी प्रखंडों के पंचायत भवनों में अलग-अलग दिन शिविर लगाकर आम जनता की परेशानियों का समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को गिरिडीह सदर प्रखंड के करहरबारी पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर सदर प्रमुख पूनम देवी डीडीसी शशि भूषण मेहरा सीओ रवि भूषण प्रसाद बीडीओ दिलीप महतो मुखिया सारा खातून मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी जिला परिषद प्रतिनिधि अनवर हुसैन पंचायत समिति मुस्ताक अंसारी अनूप रवानी समेत सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे।

शिविर का उद्घाटन अतिथियों द्वारा बारी-बारी से दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर में काफी संख्या में पंचायत के लोग पहुंचकर अपने-अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया। जिसमें हरा राशन कार्ड मुख्यमंत्री सृजन योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना केसीसी योजना सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना सवर्जन पेंशन योजना प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना बिरसा हरित ग्राम योजना मुख्यमंत्री पशुधन योजना आवास योजना बिजली से संबंधित मामले जमीन से संबंधित मामले के आवेदन शिविर में दिया गया। शिविर के दौरान प्रमुख, डीडीसी समेत अधिकारियों ने सभी स्टॉल का जायजा लेते हुए कर्मियों से बात कर जल्द से जल्द लोगों के समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए।

इस बाबत डीडीसी शशि भूषण मेहरा ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहां की आम जनता अपने अपने पंचायत में लगे शिविर में पहुंचकर महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। सदर अंचल अधिकारी ने बताया कि महत्वकांक्षी योजनाओ समेत जमीन से जुड़े मामले बिजली पेंशन आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button