सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाए लोगों को एसडीएम विशालदीप खलको के नेतृत्व में उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया लगाया गया सरकारी बोर्ड
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाए लोगों को एसडीएम विशालदीप खलको के नेतृत्व में उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया लगाया गया सरकारी बोर्ड
बदगुंदा कला पंचायत में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाए लोगों को एसडीएम विशालदीप खलको के नेतृत्व में उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया लगाया गया सरकारी बोर्ड
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदगुंदा कला पंचायत अंतर्गत सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाए बनाए गए चारदिवारी को जिला प्रशासन ने सोमवार को कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण मुक्त कर दिया। मिली सूचना के बाद एसडीएम विशालदीप खलको,अंचल अधिकारी रवि भूषण प्रसाद ,मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ,सीआई जितेंद कुमार ,कर्मचारी शंभू विश्वकर्मा, नगर निगम व पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर किए गए अतिक्रमण और बाउंड्री वाल को जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया गया। वहीं जिला प्रशासन की ओर से उक्त जमीन का किसी भी प्रकार की खरीद बिक्री एवं अतिक्रमण नहीं करने से संबंधित बोर्ड को अधिष्ठापन कर दिया गया। जानकारी के अनुसार डुमरी गिरिडीह मुख्य मार्ग में स्थित बदगुंदा कला मौजा, खाता संख्या 81 प्लॉट नंबर 807 और 992 में करीब 54 एकड़ गैरमजरूआ खास जमीन को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। प्रशासन को सूचना मिलते ही उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू की।
इस बाबत एसडीएम विशालदीप खलखो ने बताया कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया था। सूचना के बाद उक्त जमीन पर पहुंचकर सरकारी जमीन से संबंधित बोर्ड लगा दिया गया। उन्होंने कहा कि इस जमीन को बेचना और खरीदना एवं अतिक्रमण करना दंडनीय अपराध है। सरकारी जमीन का संरक्षण सभी को मिलकर करना है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने का प्रयास करने वाले लोगों को नोटिस भी भेजा गया है आगे कार्यवाई की जाएगी।