Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

समाहरणालय परिसर पहुंचकर राशन डीलर को बदलने से संबंधित आवेदन डीएसओ के नाम सोपा है।

समाहरणालय परिसर पहुंचकर राशन डीलर को बदलने से संबंधित आवेदन डीएसओ के नाम सोपा है।

समाहरणालय परिसर पहुंचकर राशन डीलर को बदलने से संबंधित आवेदन डीएसओ के नाम सोपा है।

 

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिनेश दास के नेतृत्व में तीसरी प्रखंड के पनियाय निवासी दर्जनों महिलाओं ने सोमवार को समाहरणालय परिसर पहुंचकर राशन डीलर को बदलने से संबंधित आवेदन डीएसओ के नाम सोपा है। दिए गए आवेदन में बताया गया कि तीसरी प्रखंड के ग्राम पंचायत लोकाय के अंतर्गत बरदोनी लक्ष्मीबधन के समस्त कार्ड धारी ग्राम पनियाय के डीलर महिला समूह ग्रुप द्वारा राशन सही समय पर वितरित नहीं किया जाता है बताया गया कि इस ग्रुप के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण जागो मरांडी के द्वारा गलत तरीके से राशन वितरित कर दिया जाता है बताया गया कि जागो मरांडी द्वारा सही समय पर राशन का वितरण नहीं किया जाता है। वहीं कई महीनों के राशन वितरण भी नहीं किया जाता है कार्ड धारी जब अपना राशन मांगते हैं तो उन्हें कार्ड से नाम हटा देने की धमकी दे दी जाती है। इस बाबत बसपा जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि जागो मरांडी अपने आप को पढ़ा लिखा व्यक्ति समझता है और कार्ड धारियों के साथ अन्याय का काम करता है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ऑनलाइन राशन वितरण का सिस्टम नहीं है जिसके कारण ऑफलाइन राशन वितरण होता है जिसका गलत फायदा जागो मरांडी द्वारा उठाया जाता है बताया गया कि 35 किलो एक परिवार में मिलने वाले अनाज के जगह 32 किलो ही अनाज दिया जाता है । बताया गया कि इस संबंध में पूर्व में भी अधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका है

 

एक बार पुनः हम लोगों ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है यदि कार्रवाई नहीं होती है तो बाध्य होकर बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करेगी राशन कार्ड धारी महिला ने बताया कि जनता को मिलने वाले राशन जागो मरांडी द्वारा गबन कर लिया जाता है वही लॉकडाउन के समय में दो बार अनाज देने के बदले डीलर द्वारा कार्ड धारियों को एक ही बार राशन दिया जाता था इसका विरोध करने पर कार्ड से नाम हटा देने की धमकी दी जाती है।

Related Articles

Back to top button