Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

समाजसेवी मनीष वर्मा के द्वारा ताराटांड़ में लगाया गया निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर प्रसिद्ध 9 डॉक्टरों के द्वारा किया गया मरीजों का इलाज

समाजसेवी मनीष वर्मा के द्वारा ताराटांड़ में लगाया गया निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर प्रसिद्ध 9 डॉक्टरों के द्वारा किया गया मरीजों का इलाज

समाजसेवी मनीष वर्मा के द्वारा ताराटांड़ में लगाया गया निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर प्रसिद्ध 9 डॉक्टरों के द्वारा किया गया मरीजों का इलाज

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: गांडेय प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय ताराटांड़ में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी के नेतृत्व में समाजसेवी मनीष कुमार के द्वारा आयोजित किया गया। मौके पर अथिति के रूप में गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ताराटांड़ मुखिया यशोदा देवी मौजूद थे। उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं बुके देकर कर किया गया। उद्घाटन दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान स्वागत भाषण समाजसेवी मनीष वर्मा ने किया। वहीं मंच संचालन प्रकाश वर्मा ने किया। आयोजन पर अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का आयोजन से गरीब एवं असहाय लोगों का लाभ होगा आयोजक मनीष कुमार का तारीफ़ करते हुए कहा की उन्होंने इस शिविर का आयोजन कर इंसानियत का एक मिसाल पेश किया है जो काफी सराहनीय है। चिकित्सा शिविर में आंख, दांत, शिशु रोग ,स्त्री रोग से संबंधित बीमारी को अनुभवी डॉक्टरों द्वारा देखा गया। साथ ही खून हिमोग्लोबिन बीपी शुगर टी वी आदि की जांच की गई। साथ ही नि:शुल्क दवा भी मरीजों को दिया गया। शिविर के दौरान कुल 517 मरीजों की विभिन्न बीमारियों से संबंधित जांच किया गया। जीप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कैंप का आयोजन होने से ग्रामीणों को इलाज कराने में काफी सहूलियत होती है।

उन्होंने आयोजक मनीष वर्मा समेत मुखिया पंचायत समिति और वार्ड पार्षद को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के प्रयास से आज इस शिविर का आयोजन हो सका। आयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि सभी मरीजों का डिटेल अच्छे तरह से रख रहें है ताकि उन लोगों से मिलकर यह जानकारी ले सकें की उन्हें आराम हुआ है कि नहीं। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे। वही इस शिविर में पूर्व प्रमुख प्रवीण चौधरी, मनोज वर्मा,भोला मंडल ,कुंदन कुमार, लखन प्रसाद वर्मा, पवन अग्रवाल , राजकुमार साव ,विनोद मंडल ,महेंद्र वर्मा ,नरेश कुमार आदि लोग मौजूद थे वही इस शिविर में डॉ कुलदीप नारायण ,डॉ एके वर्मा ,डॉ अरविंद कुमार, डॉ रितु कुमारी, डॉ अनामिका कुमारी सहित गिरीडीह के जाने-माने चिकित्सक ने शिविर में भाग लेकर आम जनता को राहत पहुंचाई।

Related Articles

Back to top button