Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

समाजसेवी ने श्रम अधीक्षक से मुलाकात कर मुआवजा भुगतान की मांग की —

समाजसेवी ने श्रम अधीक्षक से मुलाकात कर मुआवजा भुगतान की मांग की ---

समाजसेवी ने श्रम अधीक्षक से मुलाकात कर मुआवजा भुगतान की मांग की —

संवाददाता : ईश्वर यादव 

 

हजारीबाग/बरकट्ठा:- प्रखंड के शिलाडीह पंचायत निवासी व समाजसेवी समीम अंसारी ने नव पदस्थापित श्रम अधीक्षक हजारीबाग से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने शिलाडीह पंचायत अंतर्गत मृत हुए प्रवासी मजदूरों के लंबित मुआवजा का भुगतान अविलंब कराने की मांग की ।इस पर श्रम अधीक्षक ने कहा कि हमने ऐसे लंबित फाइलों पर हस्ताक्षर कर अग्रसारित कर दिया है और जल्द ही इनके परिजनों को राशि भुगतान कर दी जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में समीम अंसारी ने बताया कि मृतक प्रवासी मजदूरों में

ग्राम लेम्बुआ के प्रदीप ठाकुर, कपिल देव ठाकुर ,ग्राम लगनवाॅ से कुलदीप सिंह तथा अन्य मृतक प्रवासी मजदूरों का राशि भुगतान शीघ्र कराने का प्रयास कर रहा हूं। कहा कि मुलाकात करने वालों में वार्ड सदस्य एकलाख अंसारी ,प्रमोद रविदास तथा छोटू प्रसाद शामिल थे।

Related Articles

Back to top button