Breaking Newsअपराधताजा खबरपश्चिम बंगाल

समशेरगंज के जगन्नाथ मंदिर में दुःसाहसिक डकैती

समशेरगंज के जगन्नाथ मंदिर में दुःसाहसिक डकैती

समशेरगंज के जगन्नाथ मंदिर में दुःसाहसिक डकैती


कोलकाता: प्रशांत कुमार राउल

बंगाल: मुर्शिदाबाद के समशेरगंज थाने के तिनपाकुरिया-रानीपुर गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर से प्रतिमाओं के सोने के जेवरात चोरी होने से मंगलवार की देर रात पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी|
बुधवार सुबह मंदिर खोलने पर स्थानीय लोगों ने देखा कि जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के करीब 35 भारी भरकम सोने के गहने चोरी हो गए हैं| स्थानीय सूत्रों के अनुसार रानीपुर गांव का जगन्नाथ मंदिर काफी पुराना है और वहां रोजाना कई श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मनोकामना पूरी होने पर कई भक्त भगवान जगन्नाथ के लिए सोने के आभूषण बनाते हैं।


स्थानीय निवासियों ने बुधवार सुबह जब मंदिर का दरवाजा खोला तो उन्होंने पाया कि मंदिर परिसर में लगे दो सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए हैं और मूर्ति पर लगे कई सोने के आभूषण चोरी हो गए हैं| मंदिर के रखरखाव की प्रभारी अपर्णा दास नाम की एक स्थानीय निवासी ने कहा, “कुछ अजनबी कुछ दिन से इलाके में घूम रहे थे। वे लोग इस घटना में शामिल हो सकते हैं| समशेरगंज थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है|

Related Articles

Back to top button