Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़

सभी आत्मा कर्मियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल,जानकर आप भी चौक जायेंगे……

सभी आत्मा कर्मियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल,जानकर आप भी चौक जायेंगे......

जिले के सभी आत्मा कर्मी अपनी एक सूत्री मांगों को लेकर किया अनिश्चितकालीन हड़ताल…

गिरिडीह:मनोज कुमार 

गिरिडीह: झारखंड आत्मा कार्मिक संघ के बैनर तले जिले के सभी आत्मा कर्मी एक सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन राज्यव्यापी हड़ताल पर चले गए है। जिसके कारण आत्मा से संबंधित सभी कार्य और खासकर कृषि से संबंधित कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। जिले के सभी प्रखंडों के आत्मा कर्मी बुधवार से ही जिले के कृषि व आत्मा कार्यालय के बाहर धरना पर बैठे हुए है। आत्मा कर्मियों ने बताया कि पिछले 7 माह से हम सभी आत्मा कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। साथ ही बताया गया कि आत्मा विभाग के कार्य के अतिरिक्त कर्मियों द्वारा राज्य फसल राहत योजना, पीएम किसान सत्यापन एवं ईकेवाईसी, कृषकों का निबंधन, बीज वितरण, केसीसी, ऋण माफी योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के साथ-साथ अन्य विभागों का कार्य जैसे चुनाव में ड्यूटी दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति कार्य आदि कार्य किया जाता है।

इसके बावजूद भी सरकार 7 माह से वेतन को रोक रखी है। इस बाबत आत्मा कार्मिक संघ के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि कई वर्षों से कृषि और समन्वयक विभाग का काम आत्मा कर्मी करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार हम लोगों के लिए कुछ नहीं की है। उसी को लेकर झारखंड के सभी आत्मा कर्मी 3 सितंबर को राज्य कार्मिक संघ के अनुसार कलम बध विरोध प्रदर्शन किया गया। 5 सितंबर को कार्यों का बहिष्कार किया गया और सात सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कृषि और समन्वयक के बीच काफी रिक्तियां है। सरकार से मांग है कि हम लोगों को उसी रिक्तियों में समायोजित किया जाए। इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आत्मा कर्मी अपने कामों को निष्ठा पूर्वक करते हुए आ रहे हैं। इसके बावजूद भी कई माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उन सभी आत्मा कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आत्मा कर्मी हर क्षेत्र में और खासकर किसानों की उपलब्धि को लेकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने भी सरकार से मांग करते हुए कहा कि उन लोगों को 7 माह से लंबित वेतन का भुगतान किया जाए। आत्मा कार्मिक संघ के उपाध्यक्ष रजनीश कुमार कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार मीडिया प्रभारी अभिजीत कुमार ने भी कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। हड़ताल में रमेश कुमार बृजेश कुमार मोहम्मद इरफान अंसारी गौतम कुमार सिंह सुधीर प्रसाद वर्मा मनोज दास अविनाश कुमार गोविंद प्रसाद वर्मा इंद्रजीत शेखर समेत कई आत्मा की कर्मी बैठे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button