सनातनी सेना का गठन,होगा प्रचार प्रसार,जाने सबसे बड़ी बात…..
सनातनी सेना का गठन,होगा प्रचार प्रसार,जाने सबसे बड़ी बात.....
सनातनी सेना का गठन,होगा प्रचार प्रसार,जाने सबसे बड़ी बात…..
पटना: ब्यूरो रिपोर्ट
पटना: हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार तथा सनातन धर्म की रक्षा के लिए सनातनी सेना का गठन किया गया है। यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक संगठन होगा जो पूरी तरह से पीड़ित मानवता को समर्पित होगा सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के अधिकारों की रक्षा आस्था और विश्वास की रक्षा हिंदू देवी देवताओं धर्म ग्रंथों धार्मिक स्थलों के प्रचार प्रसार को यह संगठन समर्पित होगा आपदा विपदा के समय यह संगठन पीड़ित मानवता की सेवा करेगा संगठन के प्रमुख हिमांशु हरि ने बताया कि पूरे देश में इस संगठन का विस्तार कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है। सनातन धर्म के पास वेद उपनिषद कठोपनिषद ज्योतिष विज्ञान जैसे धार्मिक ग्रंथ है जो हजारों साल पहले मनीषियों के द्वारा लिखे गए हैं और जिनकी प्रमाणिकता आज विज्ञान भी मानता है। उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है पर यहां हिंदू बहुसंख्यक है राजनीतिक कारणों से बहुसंख्यक
हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए कोई भी दल आवाज नहीं उठाता जो आवाज उठाते हैं वह सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए उठाते हैं। हिंदू देवी देवताओं के बारे में किसी भी तरह की टीका टिप्पणी प्रतिबंधित करने प्राचीन मठ मंदिर गुरुकुल विद्यापीठ को संरक्षित करने धर्म के अच्छाइयों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य यह संगठन करेगा।आज सनातनी सेना की पहली बैठक थी जिमसे अलग अलग क्षेत्र से युवाओं ने उपस्थिति दर्ज की और सभी को अंग वस्त्र भेंट कर के सेना का हिस्सा बनाया गया और सभी लोग अपने हिंदू समाज को आगे बढ़ाने और अपने धर्म के बताए हुए रास्ते पर चलने का दृढ़ संकल्प लिया