सदर SDO के पेशकार को 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ एसीबी टीम ने किया गिरफ्तार
सदर SDO के पेशकार को 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ एसीबी टीम ने किया गिरफ्तार
सदर SDO के पेशकार को 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ एसीबी टीम ने किया गिरफ्तार
पलामू:ब्यूरो रिपोर्ट
पलामू: भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को एक बार फिर पलामू एसीबी की टीम ने कार्रवाई की. इस बार एसीबी की ओर से की गई कार्रवाई में मेदनीनगर सदर एसडीओ के पेशकार अशोक कुमार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. पेशकार 30000 घूस ले रहे थे. इसके साथ ही पलामू एसीबी की ओर से इस वर्ष एक दर्जन ट्रेप केस को पूरा कर दिया गया है. पेशकार को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी कार्यालय लाया गया है. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
पलामू एसीबी की टीम ने मंगलवार की पूर्वाहन में सदर एसडीएम कार्यालय में छापामारी की गई . आपको बता दे कि यहां से पेशकार अशोक कुमार को घूस की राशि 30,000(तीस हजार रुपए) लेते रंगे हाथ एसीबी टीम ने किया गिरफ्तार , एसीबी की कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है,मिली जानकारी के मुताबिक वादी मुबारक हुसैन ने बताया की मैं बार बार कर्यालय से बिना काम किए घुमा दिया जाता था कुछ दिन बाद एसडीएम के पेशकार ने घुस मांगा तो मैंने एसीबी को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया था उसके बाद आज पैसा देने पेशकार के पास गया फिर एसीबी की टीम ने 30 हजार रुपए घूस लेते एसडीएम पेशकार को धर दबोचा.