Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

सदर विधायक मनीष जायसवाल का एक ओर नेक पहल

जरुरतमंद शोकाकुल परिवारों के सहयोगार्थ शुरू किया नमो श्राद्ध राशन किट का वितरण

सदर विधायक मनीष जायसवाल का एक ओर नेक पहल, क्षेत्र के जरुरतमंद शोकाकुल परिवारों के सहयोगार्थ शुरू किया नमो श्राद्ध राशन किट का वितरण

झारखंड बीजेपी प्रभारी के हाथों शुरू करने के बाद पुनः खिरगांव के एक ज़रूरतमंद परिवार को भेंट किया किट 

झारखंड: हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल क्षेत्र और समाज के हर वर्ग को जोड़ने के लिए सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को तो कृत संकल्पित रहते ही हैं साथ ही निजी स्तर से भी समाज के हर वर्ग के जरूरतमंदों के लिए अपनी ओर से अनोखी स्कीम की शुरुआत करते हैं ताकि लोगों से उनका सीधे जुड़ाव हो सके और जरूरतमंदों को हर संभव मदद कर सके। इसी कड़ी के तहत विधायक मनीष जायसवाल ने बीते शनिवार को अपने कार्यालय सभागार से समाज के ऐसे जरूरतमंद परिवारों के सहयोग के लिए एक नई योजना की शुरुआत की जो परिवार में किसी के मृत्यु के पश्चात श्राद्ध कर्म के लिए सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। विधायक मनीष जायसवाल ने “नमो श्राद्ध राशन किट” बनाकर ऐसे शोकाकुल जरूरतमंद परिवार को राहत पंहुचाने का बीड़ा उठाया है। इस किट में उनके द्वारा करीब 150 लोगों के लिए कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। शनिवार की विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय सभागार में इस महत्ती योजना की विधिवत शुरुआत बीजेपी झारखंड के प्रभारी सह राज्य सभा के मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत वाजपेई सहित अन्य गणमान्य लोगों ने की। योजना की शुरूआत होने के बाद विधायक मनीष जायसवाल ने खेल गांव के एक अन्य शोकाकुल परिवार से मदद मांगने पहुंची एक महिला को नमो श्राद्ध राशन किट सौंपा और मृतक के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई ।

उल्लेखनीय है की विधायक मनीष जायसवाल पिछले कई वर्षों से निरंतर क्षेत्र की बहन/ बेटियों को उनके शादी से पूर्व आकर्षक लहंगा भेंट करते रहे हैं। युवाओं के लिए उनका नमो फुटबॉल टूर्नामेंट बेहद लोकप्रिय रहा है। जिसमें शामिल होने वाले हरेक खिलाड़ी को आकर्षक नमो जर्सी और हरेक टीम को फुटबॉल भेंट करते हैं। पीछले साल छठ महापर्व के दौरान महाव्रतियों को पूजन साड़ी, रामनवमी से पूर्व पिछले दो वर्षों से सभी अखाड़ा धारियों के बीच पारंपरिक हथियार और लाठी का वितरण, विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में सहयोग के साथ मंदिर जीर्णोद्धार में हरसंभव सहयोग,

जरूरतमंद मरीजों के सहयोग के साथ जनता के बीच लागातार उपलब्धता और क्षेत्र भ्रमण के साथ उनकी सेवा में तत्पर रहना उनकी लोकप्रियता का सबसे प्रमुख कारण है। कोरोना काल के दौरान इनकी सेवा कार्यों को भी लोगों ने बखूबी देखा और समझा है ।

Related Articles

Back to top button