सदर विधायक अपने पूरे परिवार संग गरीब और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु फूड पैकेट निर्माण में जुटे
हजारीबाग: वैश्विक महामारी कोरोना के फैलते प्रभाव को देखते हुए देश और राज्य में लॉकडाउन होने के बाद से लोगों के हर संभव सहयोग के लिए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल लगातार सक्रिय और तत्पर हैं।जब तक कोरोना से जंग जारी है तब तक गरीबी और भूखमरी से सदर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी भूखा नहीं रहे इसके लिए विधायक श्री जायसवाल ने अपने निजी स्तर से फूड पैकेट्स का निर्माण अपने विधायक कार्यालय परिसर में शुरू किया है। रविवार को विधायक श्री जायसवाल अपने पूरे परिवार के साथ और कुछ सहयोगियों के साथ इस फूड पैकेट को खुद बनाने में जुटे हैं। इस संबंध में विधायक से जयसवाल बताते हैं की जब तक कोरोना से देश दुनिया जंग लड़ रहा है तब तक हमारी गरीबी और भुखमरी से जंग जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए हम अपने स्तर से करीब 50 हजारों फूड पैकेट हजारीबाग के लोगों में बांटने हेतु तैयार कर रहे हैं। हमारे द्वारा तैयार किए जा रहे इन पैकेट्स में चावल, दाल, साबुन, नमक और चना सहित अन्य सामग्री दी जा रही है। विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि अपने हजारीबाग में किसी भी गरीब को खाने की दिक्कत नहीं आने देंगे। इसके अलावा जल्द हम अपने कार्यालय में पके हुए भोजन बनाने की भी व्यवस्था कर रहे हैं। विधायक कार्यालय परिसर में नमो आहार केंद्र अधिष्ठापन कर शहर व आसपास के बुजुर्ग, बीमार, असहाय, मजदूर, दैनिक कामकर एवं अन्य जरूरतमंदों के लिए पके भोजन की व्यवस्था करेंगे ।
विधायक श्री जायसवाल के साथ फूड पैकेट्स बनाने में उनकी धर्मपत्नी निशा जायसवाल, उनके पिता ब्रजकिशोर जायसवाल, माता विद्या जायसवाल, पुत्र करण जायसवाल, पुत्रवधू अवंतिका जायसवाल ,पुत्री रिया जायसवाल सहित उनके मित्र और कार्यालय कर्मी के अलावे कई भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।