सदर प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक की गई।
सदर प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक की गई।
सदर प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक की गई।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : सदर प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक की गई। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप महतो पंचायत समिति सदस्य समेत सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान पेयजल समस्या समय पर राशन उपलब्ध नहीं होने समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान पेयजल समस्या को जल्द से जल्द सुदृढ़ करने को लेकर पीएचडी विभाग को जिम्मेवारियां सौंपी गई। वही समय पर राशन का उठाव और डीलर द्वारा वितरण करने को लेकर एमओ को निर्देशित किया गया। इस बाबत सदर प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि सदर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु पंचायत समिति सदस्यों के साथ यह बैठक की गई।
विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है जल्द ही त्रुटि को पूर्ण कर लिया जाएगा। बीडीओ दिलीप महतो ने कहा कि बैठक के दौरान पेयजल और राशन संबंधित समस्याएं ज्यादा देखने को मिली। एक सप्ताह के अंदर सुधार को लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित किया जा चुका है।