Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

सदर प्रखंड अंतर्गत शीतलपुर निवासी दर्जनों कार्डधारी डीलर की मनमानी शिकायत,जांच की मांग

सदर प्रखंड अंतर्गत शीतलपुर निवासी दर्जनों कार्डधारी डीलर की मनमानी शिकायत,जांच की मांग

 

 

सदर प्रखंड अंतर्गत शीतलपुर निवासी दर्जनों कार्डधारी डीलर की मनमानी शिकायत,जांच की मांग

गिरिडीह मनोज कुमार।

गिरिडीह: सदर प्रखंड अंतर्गत शीतलपुर निवासी दर्जनों कार्डधारी डीलर की मनमानी शिकायत को लेकर बुधवार को सिरसिया स्थित ब्लॉक पहुंचकर बीडीओ से मुलाकात किया। इस दौरान ग्रामीणों ने डीलर द्वारा किए जा रहे मनमानी का शिकायत किया। ग्रामीणों ने बताया कि अनुराधा महिला विकास समिति शीतलपुर में संचालित है। हम सभी कार्ड धारी वहीं से राशन उठाते है। लेकिन डीलर द्वारा हर बार राशन देने में आनाकानी करता है। हर बार मशीन खराब रहने का बहाना करता है। कई बार गेहूं का फिंगर लगाकर गेहूं नहीं देता है पूछने पर गेहूं आने पर देने की बात करता है जबकि हम लोग से फिंगर लगवा कर गेहूं का वितरण ही नहीं करता बताया गया कि इस तरह कई बार कर चुका है। साथ ही राशन में भी कटौती करता है। बताया कि हम लोग सभी कई बार काम छोड़कर अनाज लेने के लिए पहुंचते हैं लेकिन डीलर ही गायब रहता है और दुकान में ताला बंद रहता है। इस मौके पर कार्डधारियों ने डीलर के ऊपर कानूनी कार्रवाई और डीलर बदलने की मांग की है।

ग्रामीणों की इन सभी समस्याओं को सुनकर बीडीओ गणेश रजक ने आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी की बातों को सुनते हुए जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच की जाएगी और गलत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कहा की सरकार के अनाजों को कार्डधारियो के बीच हर हाल में वितरण करना है। इसमें कोताही करने वालों पर कारवाई होंगी। ब्लॉक पहुंचने वाले कार्ड धारी में नागेंद्र दास आशा देवी सरिता देवी समेत कई कार्ड धारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button