Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । 

सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । 

 

सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । 

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह :  साल के अंतिम दिन शनिवार को श्रेय क्लब की ओर से सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने जन्मदिन पर कई उत्साहित लोगों ने कीमती लहू का दान दिया। रक्तदान शिविर में कुल 10 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। रक्तदान करने वालों में पत्रकार मृणाल सिन्हा, श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव, सागर कुमार समेत कई युवा शामिल थे। रेड क्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर तारक नाथ देव ने सभी उत्साहित युवाओं को रक्तदान करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। हम अपने लहू से दूसरे व्यक्ति का जान बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

इस बाबत श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी के निमित्त इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि जिले भर में लगभग डेढ़ सौ थैरेसीमिया मरीज के बच्चे है। जिन्हें ब्लड की आवश्यकता होते रहती है। उन बच्चों को हम लोगों द्वारा किए गए रक्तदान की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button