सड़क पर मोबाइल छीनतय करते धराया युवक लोगों ने की धुनाई किया पुलिस के हवाले
सड़क पर मोबाइल छीनतय करते धराया युवक लोगों ने की धुनाई किया पुलिस के हवाले
सड़क पर मोबाइल छीनतय करते धराया युवक लोगों ने की धुनाई किया पुलिस के हवाले
गिरिडीह: मनोज कुमार।
गिरिडीह: मंगलवार की रात लगभग 9 बजे एक युवक से मोबाइल चोर झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर फरार हो गया। जिसके बाद वही चोर दूसरी घटना को अंजाम देते वक्त बरगंडा स्थित उसरी नदी पुल के समीप पकड़ में आ गया। जिन्हें पकड़ कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। सबसे पहले अर्गाघाट निवासी रोनित रॉय का मोबाइल छीनकर भागा। जिसके बाद अपराधी ने नया पुल के समीप दूसरे युवक से मोबाइल छीनने का प्रयास दुबारा प्रयास किया। लेकिन इसी दरमियान पलसर बाइक अनियंत्रित हो जाने के कारण मोबाइल चोर गिर पड़ा। जिसे दो चार युवकों ने पकड़ कर
पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत अरगाघाट निवासी रोनित राय ने बताया की घर के बाहर मोबाइल से बात कर रहे थे। इसी समय पल्सर बाइक पर सवार एक युवक मोबाइल को छीनकर भागने लगा। जिसके बाद हो-हल्ला किया गया। वही चोर दोबारा घटना को अंजाम देने के लिए नया पुल पर एक युवक से मोबाइल छीनने का प्रयास किया जिसमें अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। रोनित राय ने बताया कि अभी तक कुल 4 मोबाइल छिनतई कर अपने पास रखा था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मोबाइल चोर को अपने साथ थाना ले गई।