Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

संत मरियम में गुरू नानक जयंती सम्पन्न

संत मरियम में गुरू नानक जयंती सम्पन्न

संत मरियम में गुरू नानक जयंती सम्पन्न

डाल्टनगंज: संत मरियम स्कूल में सिखों के आदर्श, समाज सुधारक, महान दार्शनिक गुरू नानक देव जी की जयंती मनाई गई । स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव द्वारा गुरू नानक देव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया ।

मौके पर अपने संबोधन में अविनाश देव ने कहा की दूर दृष्टि रखने वाले गुरु नानक ने आध्यात्मिकता की गहरी भावना और परमात्मा को समझने की खोज पर जोर दिया। उनकी शिक्षाएँ एकेश्वरवाद की अवधारणा में निहित हैं, जो ईश्वर की एकता और संपूर्ण मानवता की एकता पर जोर देती हैं। उन्होंने धार्मिक हठधर्मिता और रीति-रिवाजों को खारिज कर दिया, जिन्हें वे खोखला मानते थे, इसके बजाय उन्होंने ध्यान और भक्ति के माध्यम से परमात्मा के साथ वास्तविक संबंध के महत्व पर जोर दिया। इनके कथनों से प्रेरित होकर आदि काल से ही सिख धर्म ,सभी धर्मो के लोगो का आदर्श रहा है ।

गरीबो , जरूरतमंदो के प्रति ये सदैव सहानुभूति रखते है । हम सभी को इनके सेवा कार्य से सदैव प्रेरणा मिलता है ।

मौके पर प्राचार्य समेत सभी शिक्षक मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button