श्री राम जन्म साथ-साथ विग्रह वान धर्म है ।
श्री राम जन्म साथ-साथ विग्रह वान धर्म है ।
श्री राम जन्म साथ-साथ विग्रह वान धर्म है ।
यूपी/चित्रकूट : कथा के छठवें दिन श्री राम जन्म के बारे में व्यास जी ने कथा सुनाई प्रभु राम ने अवतार लेकर मानव को मानवता का पाठ सिखाया श्रीराम साधन की अपेक्षा कृपा से प्राप्त होते हैं l
श्री राम की व्याख्या करते हुए डॉ श्री मनोज मोहन जी महाराज ने कहा किस साथ-साथ वेद ही राजा दशरथ हैं एवं उनके 3 विभाग ज्ञान कांड उपासना कांड एवं कर्मकांड ही रामलीला है l राम जन्म के समय बधाइयों के साथ भक्त घूमते दिखाई दिए नाचे राम जन्म के समय भक्तों को मिठाई के खिलौने वितरित किए गए एवं उपहार दिए गए इस अवसर पर कथा आयोजक रामजीवन लली एवं सिया भाई सोनी नीलू एवं अंजली सोनी ने समस्त भक्तों का कुसुम वाला एवं भेंट देकर सम्मानित किया इस अवसर पर कामतानाथ
मुखारविंद के महंत मदन गोपाल जी अखाड़े के महंत संतोष दास जी संतोषी अखाड़े के महंत रामजी दास एवं सुरेश दास जी नागा जी सोनल दास जी मंदिर के पुजारी श्री राजारामजी ने प्रसाद वितरण किया श्री योगेंद्र दास जी ने भक्तों का आभार व्यक्त किया कथा सुन सभी भक्तों आनंदित दिखाई दिए l
रघुनाथ मंदिर में भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भोजन प्रसाद पाया l
विजय त्रिवेदी चित्रकूट