श्री भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा झारखंड प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का किया गया स्वागत
जिला अध्यक्ष की नई टीम गठित संजय बने जिला अध्यक्ष
श्री भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा झारखंड प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का किया गया स्वागत
जिला अध्यक्ष की नई टीम गठित संजय बने जिला अध्यक्ष
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह के आतिथ्य में जिला कार्य समिति की बैठक बरनवाल सेवा सदन में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत समाज के पुरोधा महाराजा अहिबरन जी महाराज के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।बैठक में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सह वर्तमान जिला अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल को बुके देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान समाज के उपस्थित लोगों ने जिला अध्यक्ष के कार्यकालों को याद करते हुए उनका अभिवादन किया।
आज नए सिरे से जिला टीम गठित की गई जिसमें जिला अध्यक्ष संजय मोदी सरिया,सचिव अंबिका प्रसाद बरनवाल चतरो एवं कोषाध्यक्ष बम शंकर बरनवाल डुमरी का चयन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। अपने उदगार में प्रदेश महासभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे झारखंड के बरनवाल बंधुओं ने जो नई जिम्मेवारी सौंपी है।मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। कहा कि बरनवाल जाति को ओबीसी में शामिल करने को लेकर जल्द ही 11 सदस्यीय टीम गठित कर मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से मिलकर प्रस्ताव पास करवाएंगे।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष संजय मोदी ने कहा कि जिस तरह से सभी लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है उसका निर्वहन करते हुए समाज के लिए हर समय साथ खड़ा रहूंगा।इसके लिए समाज के सभी छोटे बड़ों का आशीर्वाद मेरे ऊपर होनी चाहिए।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध कुमार बरनवाल, सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल, कोषाध्यक्ष संजय बरनवाल, विनय बरनवाल, शिवराम निशांत, नरेश बरनवाल, बलवंत बरनवाल, विवेक कुमार, मोहन बरनवाल, भेलवाघाटी मुखिया विकास कुमार,रणवीर बरनवाल रबिन कुमार, महेश बरनवाल,संजय बरनवाल आदि उपस्थित थे।