Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

श्री धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम की अनुमति हेतु प्रशासन को बधाई.. अरुणा शंकर 

श्री धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम की अनुमति हेतु प्रशासन को बधाई.. अरुणा शंकर 

पलामू – श्री धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम की अनुमति हेतु प्रशासन को बधाई.. अरुणा शंकर 

पलामू: श्री हनुमंत कथा आयोजन समिति की संयोजक सह प्रथम महापौर श्रीमती अरुणा शंकर ने एक प्रेस वार्ता कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पलामू प्रशासन ने झारखंड में पहली बार स्वामी श्री धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज ( बागेश्वर धाम) के कथा हेतु दिनांक 10 से 13 दिसंबर के लिए अनुमति प्रदान कि है, जिसके लिए मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं l

इस अवसर पर कमेटी के सचिव दिना जी, सदस्य नितेश सिंह,अतुल कुमार अखौरी, मंटू सिन्हा, एवं कमलेश सिंह उपस्थित थे l श्रीमती शंकर ने बताया हम सबों को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जो स्वीकृति प्रदान की गई है वह 20 शर्तों के साथ है जिसमें चार शर्तों पर पुनर्विचार करने हेतु उपायुक्त पलामू से मिलने का निर्णय लिया गया है, जिसमें पहली शर्त ध्वनि यंत्र का उपयोग रात्रि 8:00 बजे तक करने का निर्देश किया गया है, जबकि स्वामी धीरेंद्र शास्त्री जी की कथा हीं रात्रि 8:00 बजे तक चलता है, अतः 10:00 बजे रात्रि तक का समय दिया जाए।

दूसरी शर्त कॉविड-19 का अनुपालन हर हाल में करने हेतु कहा गया है, जबकि कोविद-19 के अनुपालन में सोशल डिस्टेंसिंग प्रमुख है और ऐसे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग संभव प्रतीत नहीं होता, ऐसे भी कोविद-19 का प्रोटोकॉल सम्भवतः समाप्त हो चुका है, तभी इतने बड़े-बड़े कार्यक्रम राज्य में हो रहे हैं।

तीसरा शर्त शहर एवं आसपास के आवागमन की जवाबदेही समिति के ऊपर दी गई है जो कहीं से उचित प्रतीत नहीं हो रहा, जबकि यह व्यवस्था प्रशासनिक स्तर से करना ही उचित होगा एवं चौथी शर्त यह है कि अनुमति बिल्कुल अस्थाई रूप से दी गई है जिसे कभी भी निरस्त किया जा सकता।

जबकि मैं प्रशासन से अनुरोध करूंगी की इसके बजाय हमें उपरोक्त शर्तों को सुधारते हुए यह निर्देशित किया जाए की आपके द्वारा दी गई किसी भी शर्तों का उल्लंघन होने पर ही कार्यक्रम को निरस्त किया जा सके। क्योंकि इसकी व्यवस्था में हम सबों का परिश्रम और साथ में कई राज्यों के श्रद्धालु शामिल होंगे l मुझे पूरा विश्वास है कि माननीय उपायुक्त हमारी समिति के अनुरोध को स्वीकार करते हुए हम सब को कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान करेंगे।

Related Articles

Back to top button