Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, कलश यात्रा में समाजसेवी हर्ष अजमेरा हुए शामिल

जय श्री राम नाम से गुंजायमान हुआ पूरा हजारीबाग शहर

श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, कलश यात्रा में समाजसेवी हर्ष अजमेरा हुए शामिल

बड़ा अखाड़ा मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकलकर शहर भ्रमण कर गायत्री मंदिर में जलाभिषेक कर ठाकुरबाड़ी पहुंची

जय श्री राम नाम से गुंजायमान हुआ पूरा हजारीबाग शहर

हजारीबाग: श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हो गया। इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा शामिल हुए। वहीं यात्रा में हजारों श्रद्धालु कलश लेकर नगर भ्रमण किया। इस दौरान पूरा हज़ारीबाग़ शहर जय श्री राम के उद्घोष से भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया। समाजवादी हर्ष अजमेरा ने सभी कलश यात्रियों का स्वागत व कलश यात्रियों का अभिनंदन किया । कलश यात्रा के दौरान पूरा शहर जय श्री राम के नारे से गुंजयमान होता रहा और पुरा शहर भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया । इस कलश यात्रा का शुरुआत बड़ा अखाड़ा से निकलकर खजांची तलाव पहुंचा जहां पूजा पाठ करने के बाद कलश में जल भरकर महेश्वरी चौक होते हुए पंच मंदिर, झंडा चौक से होते हुए पुन: बड़ा अखाड़ा में पहुंच कर इस यात्रा की समापन की गई।

इस यात्रा में शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, कृष्णा सिन्हा, शशि कुमार ,राजकुमार एवं सैकड़ों लोग शामिल हुए। इसका आयोजन बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास के नेतृत्व में हुआ।

मालूम हो कि बडा अखाड़ा, ठाकुरबाड़ी मालवीय मार्ग, हजारीबाग में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है।जो

28 फरवरी मंगलवार से 06 मार्च सोमवार तक आयोजित है। बड़ा अखाडा के प्रांगण में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु पधार कर पुण्य व यश के भागी बने।

आज मंगलवार को कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ जबकि आज से हीं विद्वानों के द्वारा प्रवचन प्रति दिन संध्या 4 बजे से 7 बजे तक चलेगा। वहीं गुरुवार को भव्य तरीके से श्री राम जन्म महोत्सव व श्री कृष्ण जन्म महोत्सव मनाया जाएगा। 3 मार्च शुक्रवार को आमलकी एकादशी, रुकमनी विवाह, तुलसी विवाह, एवं फुलों भरी होली मनाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button