Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरलाइव न्यूज़

श्रावण मास की सोमवती अमावस्या मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर

जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में जोनल

श्रावण मास की सोमवती अमावस्या मेला को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग की गई।

यूपी: जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावण मास की सोमवती अमावस्या मेला का पर्व है जिसमें शासन से भी सख्त निर्देश दिए गए हैं, कि मेला को सकुशल संपन्न कराएं कुछ मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी और पुलिस फोर्स पहले भी मेला में ड्यूटी किया होगा कोई भी प्रतिस्थानी जब तक न आ जाएं तो वह संबंधित अधिकारी कर्मचारी अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा सभी लोग रामघाट जो महत्वपूर्ण बिंदु है उसमें मंदाकिनी गंगा में लगे मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी ध्यान देंगे कि मंदाकिनी गंगा में जो बैरिकेडिंग कराई गई है उसके आगे स्नान किसी भी श्रद्धालु को न करने दें उन्हें रोके किसी भी व्यक्ति की घटना नहीं होना चाहिए यह हम लोगों को सुनिश्चित करना होगा मत्तगजेन्द नाथ शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं को आने जाने की समुचित व्यवस्था रहे किसी भी श्रद्धालुओं को समस्या नहीं होना चाहिए परिक्रमा मार्ग पर दुकानें परिक्रमा पर किसी भी दशा में नहीं लगना चाहिए, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी को निर्देश दिए रामघाट परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र में अच्छी तरह से साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें अन्ना पशु भी किसी भी दशा में घूमना नहीं चाहिए ट्रैफिक प्लान के अनुसार वाहनों को आने जाने दिया जाए यूपी तिराहा से रामघाट की तरफ सभी वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है परिक्रमा मार्ग पर भी मोटरसाइकिल नहीं जाना चाहिए स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस एवं खोया पाया केंद्र पर स्वास्थ्य टीम लगाएं उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्व को निभा कर मेला को सकुशल संपन्न कराएं। शासन से निर्देश दिए गए हैं की पुष्पक विमान द्वारा सोमवार अमावस्या के दिन सुबह 7 बजे से बेड़ी पुलिया से रामघाट मंदाकिनी गंगा जी के किनारे पर पुष्प वर्षा की जाएगी जिसमें देखने के लिए लोगों की भीड़ भी एकत्र हो सकती है इसको देखते हुए सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी मुस्तैद रहकर भीड़ को रोके। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए मेला के दौरान विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से संचालित रहे जहां पर तार खंभे आदि जर्जर हो उन्हें मेला से पूर्व ठीक करा लिए जाएं।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने जीआरपी के अधिकारियों से कहा कि ट्रेन के माध्यम से काफी तीर्थयात्री मेला में आते हैं उसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने ट्रेन के ऊपर कोई भी तीर्थयात्री ना बैठने पाए स्टेशन पर जिन पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगी है वह यह देखें कि किसी यात्री को परेशानी न हो वाहनों पर अधिक सवारी न भरने पाए टेंपो टैक्सी ई-रिक्शा पर विशेष शतर्क दृष्टि रखें नाबालिक बच्चों को ई रिक्शा चलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है ड्यूटी स्थल पर सभी अधिकारी कर्मचारी समय से पहुंचे तथा प्रतिस्थानी के आने के बाद ही स्थान को छोड़ें सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराएंगे किसी भी श्रद्धालु के साथ अभद्रता नहीं होना चाहिए अपने सीमा में रहकर कार्य करना है राम घाट पर मंदिर के साथ-साथ मंदाकिनी नदी पर भी ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि बरसात का समय चल रहा है कभी भी मंदाकिनी गंगा का पानी बढ़ सकता है सतर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी करें, किसी भी प्रकार की भगदड़ नहीं होना चाहिए इस पर भी कंट्रोल रखने की जरूरत है जलेबी वाली गली में परिक्रमा मार्ग पर दुकानदारों को निर्देश दें कि गैस सिलेंडर का प्रयोग कतई ना करें अगर वह प्रयोग करते हुए पाए जाएं तो उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जहां पर पार्किंग बनाई गई हैं वहीं पर वाहनों को खड़ा कराया जाए सड़कों पर कोई भी वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए और न ही सड़कों पर डिवाइडर में तीर्थयात्री भी ठहरने पाए, यूपीटीईसी परिक्रमा मार्ग पीली कोठी की तरफ भी चार पहिया वाहन न जाने दे क्योंकि पीली कोठी मध्य प्रदेश की सीमा पर सड़क संकरी होने के कारण अत्यधिक जाम लगता है जिससे आवागमन में दिक्कत होती है इसको भी सभी अधिकारी विशेष रूप से सतर्क दृष्टि रखकर व्यवस्था सुनिश्चित करें भीड़ अगर कहीं पर बढ़ती है तो उसके पहले जहां पर खुली जगह हो वहीं पर भीड़ को रोका जाए सोमवती श्रावण मास की अमावस्या है भीड़ बढ़ने की संभावना है एक दूसरे अधिकारी से संपर्क करते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराएं इस बार मेला के दौरान अलग से सिटी दी गई है उसका इस्तेमाल करें सभी थानाध्यक्ष लाउड हेलर साथ में लेकर आएं

इसके अलावा मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस और वायरलेश सेट की व्यवस्था की गई है रामघाट व परिक्रमा मार्ग पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी सुनिश्चित करें कि परिक्रमा मार्ग पर कोई दुकान न लगने पाए तथा पान गुटखा पर भी रोक उप जिलाधिकारी कर्वी के द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है इस पर भी रोक लगाएं, 16 जुलाई से 18 जुलाई 2023 तक भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है इसके लिए अपने सीमावर्ती जनपदों को भी पत्र भेजा गया है सभी थानों की सीमा पर बैरियर भी लगाए गए हैं दूध फल आदि वस्तु जो खराब होने वाले वाहनों पर अगर वस्तु लोड है तो उसे आने देना है श्रद्धालुओं से भरकर कोई भी ट्रैक्टर ट्राली भी नहीं आने देना है। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने रामघाट परिक्रमा मार्ग का भ्रमण करके मेला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी श्री राजबहादुर, मऊ श्री नवदीप शुक्ला, राजापुर श्री प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर श्री प्रमेश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी श्री राम जन्म यादव, श्री पंकज वर्मा, श्री सतीश चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय, श्री एसपी सोनकर, श्री शीतला प्रसाद पांडेय सहित जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी एवं फोर्स मौजूद रहे।

संवाददाता: विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button