Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

शिवलीबाड़ी में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का हंगामा,फिर क्या हुआ जाने

शिवलीबाड़ी में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का हंगामा,

शिवलीबाड़ी में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, जिप सदस्य ने समझाकर समस्या निदान को दिया आश्वासन

धनबाद: मलय गोप

धनबाद: शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के अंसार मोहल्ला एवं रहमत नगर के ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह पेयजल समस्या को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरेशी ने सभी ग्रामीणों के साथ बैठक की।

बैठक में शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्तकीम, पंचायत समिति सदस्य मो. सलीम अंसारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें पानी नहीं मिलता है और पंचायत के द्वारा 5 साल बाद बिल थमा दिया गया है। जिसमें फाइन भी जोड़ दिया गया है। पंचायत हर माह बिल नहीं देती है फिर फाइन हम लोग क्यों दें। उस पर घरों में पानी भी नहीं पहुंच रहा है। सारी समस्याओं को सुनने के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी पंचायत प्रतिनिधि मिल बैठकर इस समस्या का निदान हेतु हल निकालेंगे। तथा पीएचडी के वरीय अधिकारी के साथ मिल बैठकर काम किया जाएगा। वहीं मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्तकीम ने बताया कि पंचायत में पेयजल समस्या को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं। पिछले दिनों डीएमएफटी मद से पंचायतों में विकास को लेकर जो योजना बनाई गई थी। उसमें पेयजल समस्या को प्रमुखता से रखा गया है। जिसमें यह मांग की गई है की पंचायत के कुछ भागों में पेयजल की घोर किल्लत है। जिस पर अभिलंब कार्य किया जाए। इस दौरान गुलजार अलम, वकील, सफदर, फैजल, अब्दुल कयूम ,छोटू, सलीम, नसीम, आबिद, गब्बर, सिकंदर, तौफीक जुबेर, खुशनूद आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button