Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

शिक्षा हम सभी के उज्जवल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है

शिक्षा हम सभी के उज्जवल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है

शिक्षा हम सभी के उज्जवल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है

धनबाद: मलय गोप 

धनबाद: शिक्षा हम सभी के उज्जवल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है !आत्म निर्भरता की प्राप्ति शिक्षा का एक महत्वपूर्ण व्यक्ति को अपना जीवन यापन करपाने में सक्षम बनाना है उक्त बातें मध्य विद्यालय एग्यारकुंड निरसा-3 के कक्षा प्रथम एवं द्वितीय छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल पोशाक वितरण समारोह के दौरान सोमवार को मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय मुखिया अजय कुमार राम ने बच्चों के बीच संबोधित करते हुएकही!

मुखिया अजय कुमार राम के द्वारा 86छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल पोशाक वितरित किया गया श्री राम ने कहा कि कक्षा तृतीय से अष्टम के बच्चों के स्कूल पोशाक बैंक खाता में राशि उपलब्ध होने के उपरांत यथाशीघ्र स्कूल पोशाक का क्रय कर लेंगे उन्होंने

अभिभावक गण से अपील की कि बच्चों को स्कूल पोशाक में नियमित विद्यालय भेजें! इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जमुना बोरी मारुति बाउरी अर्पणा बाउरी चंदना बाउरी दुलाली बाउरी प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार झा विधानमंडल प्रमोद राव कुमारी सोना दास पंपी खान आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button