शिक्षा के दुश्मन हैं विधायक — पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव
शिक्षा के दुश्मन हैं विधायक -- पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव
शिक्षा के दुश्मन हैं विधायक — पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव
संवाददाता: ईश्वर यादव
हजारीबाग/बरकट्ठा :- बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अर्नगल ब्यान बाजी कर रहे हैं। उक्त बातें पूर्व अध्यक्ष झारखंड राज्य आवास बोर्ड सह पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव अपने आवासीय कार्यालय में में प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गोहाल, जयनगर और डिग्री कॉलेज सूर्यकुंड में पठन-पाठन शुरू करवाने को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जमकर उमड़ी जनसैलाब से शिक्षा की नई क्रांति बरकट्ठा विधानसभा में लिखी जा रही है l पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे अहंकारी विधायक अमित कुमार यादव ने भवन निर्माण का विरोध कर निर्माण कार्य को रुकवाया था। लेकिन जनता ने अपने आंदोलन से भवन का निर्माण करवाया l अब विधायक इतना नीचे गिर गया है कि शिक्षा का विरोध कर बोलते हैं डिग्री कॉलेज का मापदंड पूरा नहीं हुआ है। वह चाहते हैं कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू ना हो वह जनता को भ्रमित कर शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राजनीति रोटी सेंकने और बच्चों का भविष्य बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक मेरे खिलाफ अनर्गल बयान दे रहे हैं। पोलटेक्निक कॉलेज, गोहाल का उद्घाटन अवैधानिक व नियम के विरुद्ध किया इस पर मुझे फर्जी पत्र जारी करने का आरोप लगाया जबकि हकीकत यह है कि वह पत्र में दिनांक भी है पत्रांक भी है और प्राचार्य का हस्ताक्षर भी हैं l विधायक परसाबाद रेलवे स्टेशन में राष्ट्रीय तिरंगे का अपमान के वीडियो को बोलते हैं हमने एडिट करके मुकदमा दर्ज किया है l उन्हें शायद पता नहीं है कि जब वह भाषण दे रहे थे तब फेसबुक लाइव वीडियो चल रहा था। कैसे तिरंगे झंडे को पैर तले कुचल दिया। वह पूरी जनता ने देखा है, अगर विधायक को लगता है कि एडिट है तो मुझे एडिट करके दिखाएं इतनी कला तो उनके पास ही हो सकता है l लाखों-करोड़ों लोगों ने कुर्बानी दी हैं इस देश की आजादी में फिर मैं तिरंगे का अपमान कैसे बर्दाश्त करूंगा। चलकुशा में तेरह सूत्री की मांग को लेकर अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन के दौरान हम सबों पर जानलेवा हमला के लिए चार गाड़ियां भेजी गई थी थाने आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
विधायक और प्रशासन के मिली भगत से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लूट खसोट जारी हैं l उन्होंने कहा कि शिक्षा के सवाल, तिरंगे का अपमान,भय और भ्रष्टाचार को लेकर अब मैं जनता के बीच जाऊंगा और जन जागरण अभियान चलाउंगा। उन्होंने प्रिंसिपल द्वारा जारी किए गए पत्र को दिखाते हुए कहा कि विधायक अमित कुमार यादव में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो इस्तीफा दे देना चाहिए।