Breaking Newsछत्तीसगढ़झारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरदिल्लीदुनियादेशपश्चिम बंगालबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहरियाणाहेल्थ

शिक्षक पुत्र बना भारतीय वायु सेना में बना फ्लाइंग आफिसर

शिक्षक पुत्र बना भारतीय वायु सेना में बना फ्लाइंग आफिसर

शिक्षक पुत्र बना भारतीय वायु सेना में बना फ्लाइंग आफिसर

 पलामू: पलामू जिला के रेहला थाना क्षेत्र के गोदरमा के सनातन विद्या निकेतन के निदेशक धनंजय पांडेय का पुत्र निखिल कुमार पांडेय भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर बना है। प्रशिक्षण के बाद 17 दिसम्बर को हैदराबाद में वायु सेना अकादमी में आयोजित कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में निखिल कुमार पांडेय सहित 213 कैडेटों को अधिकारियों के रूप में भारतीय वायु सेना में कमीशन किया गया । निखिल ने बताया कि जनवरी में उसका चयन एयर फोर्स के आफिसर में हुआ था। 17 दिसम्बर को प्रशिक्षण समापन पर परेड आयोजित की गई थी। जिसमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों का हौसला बढ़ाने का काम किया।

 

निखिल ने बताया कि अपने पिता धनंजय पांडेय के प्रेरणा से वह प्रारंभिक काल से ही डिफेंस में जाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ा था। उसने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य निर्धारण कर ईमानदार मेहनत के साथ काम करने पर कोई भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।क्योकि ईमानदार मेहनत कभी बेकार नही जाता । निखिल ने कहा कि सफलता के लिए स्थान भी कोई मायने नही रखता बल्कि कही भी रह कर लक्ष्य पर फोकस करते हुए तैयारी करने से सफलता मिलती है।

इसलिए यह जरूरी है कि उत्साह के साथ विद्यार्थी लक्ष्य का निर्धारण कर उसे प्राप्त करने की दिशा में लगे। अपने बेटे की सफलता पर निखिल के पिता धनंजय पांडेय ने कहा कि उन्होंने भी डिफेंस में जाने की तमन्ना थी लेकिन वह ख्वाहिश बेटे ने पूरी की और इस मौके पर वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button