शिक्षक दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित
गिरिडीह: मनोज कुमार।
गिरिडीह: शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को नया समाहरणालय भवन के सभा कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो ने बताया कि शिक्षण क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर चयनित शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 14 शिक्षकों को उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें जिला स्तर पर चयनित एक शिक्षक, अनुमंडल स्तर पर चयनित 4 शिक्षक और प्रखंड स्तर पर चयनित 9 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर चयनित शिक्षक विनोद कुमार को
उपायुक्त ने शॉल, मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा 50 हजार रुपए का सांकेतिक चेक देकर सम्मानित किए। वहीं अनुमंडल स्तर से चयनित शिक्षकों को शॉल, मेडल तथा 20 हजार रुपए का सांकेतिक चेक तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रखंड स्तरीय शिक्षकों को चयनित शिक्षकों को शॉल, मेडल, प्रशस्ति पत्र तथा 10 हजार रुपए का सांकेतिक चेक दिया गया। पुरस्कृत होने वाले अनुमंडल स्तर पर शिक्षकों में राजेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, शिशिर कुमार, विनोद कुमार यादव शामिल है। वही प्रखंड स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रदीप राय उत्तम कुमार रंजीत कुमार विश्वकर्मा मार्शेला हेंब्रम परमानंद महतो छोटू लाल मुर्मू कमल किशोर महतो पप्पू कुमार सखी लाल किस्कू शामिल है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं एवं पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों को बधाई दी। उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन बहुत ही यादगार दिन है। आज हम अपने शिक्षकों को याद करते हैं और उन्हें प्रणाम करते हैं। गुरुजनों के बदौलत हमें अच्छे संस्कार, शिक्षा प्राप्त हुई एवं हम सभी अपने-अपने मुकाम को प्राप्त कर सकें है। उपायुक्त ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया उनकी माताजी एक शिक्षिका है एवं उनके द्वारा उनमें शिक्षा के प्रति जागरूकता कर्तव्यों की जानकारी, तथा अच्छी आदतें का समावेश किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में सभी शिक्षकों का अनमोल योगदान रहा। डीसी ने कहा की विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान रहता है। शिक्षक एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करते हैं वे देश के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं l इस प्रकार हम कह सकते हैं की शिक्षक हमारे देश का आधार है।
सरकारी, विद्यालयों के शिक्षकों की चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकारी विद्यालय के शिक्षक शैक्षणिक के साथ-साथ उसी उत्कृष्टता के साथ अन्य ग़ैर शैक्षणिक कार्य करते हैं। शिक्षा विभाग के माध्यम से किसी भी वृहद कार्य को सुगमता पूर्वक पूरी उत्कृष्टता के साथ पूर्ण किया जा सकता है। कार्यक्रम में डीसी, डीईओ के अलावे जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार, डीएसपी संजय राणा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि कुमारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।