Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

शिक्षक कुम्हार की तरह गढते हैं बच्चों का भविष्य : विनोद 

शिक्षक कुम्हार की तरह गढते हैं बच्चों का भविष्य : विनोद 

शिक्षक कुम्हार की तरह गढते हैं बच्चों का भविष्य : विनोद 

गिरिडीह , मनोज कुमार।

गिरिडीह: शिक्षक दिवस के मौके पर इनर व्हील क्लब ऑफ सनसाईन के द्वारा गढ मोहल्ला स्थित ज्ञानदीप एकेडमी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सह समाजसेवी विनोद सिन्हा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। मौके पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए विनोद सिन्हा ने कहा कि एक शिक्षक कुम्भकार की तरह बच्चों के व्यक्तित्व और भविष्य को गढते हैं। विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। देश में गुरु शिष्य की परंपरा शुरू से चली आ रही है। शुरू से ही गुरुओं की तुलना भगवान से की जाती रही है। बगैर गुरु के मार्गदर्शन के जीवन में सफलता हासिल कर पाना मुश्किल है। स्कूल के बच्चे तकनीकी रूप से कुशल बनें,इसके लिए समाजसेवी विनोद सिन्हा ने स्कूल को 5 कम्प्यूटर देने की घोषणा की। इस दौरान सबों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

क्लब की ओर से स्कूल के प्रिंसिपल समेत सभी स्कूली शिक्षकों को शॉल और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब की प्रेसिडेंट पूनम सहाय, वाईस प्रेसिडेंट सोनाली तर्वे, सचिव कविता राजगढिया, आईएसओ स्मृति आनंद, रीता सहाय, स्कूल के प्रिंसिपल अजय विजेता, रिया शर्मा, उषा डोकानियॉ, दीप्ती सिन्हा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button