शिक्षकों पर कार्यवाही, नवनिर्मित डिग्री कॉलेजों मे पठन पाठन शुरू कराने हेतु कुलपति को ज्ञापन – आजसू
शिक्षकों पर कार्यवाही, नवनिर्मित डिग्री कॉलेजों मे पठन पाठन शुरू कराने हेतु कुलपति को ज्ञापन - आजसू
शिक्षकों पर कार्यवाही, नवनिर्मित डिग्री कॉलेजों मे पठन पाठन शुरू कराने हेतु कुलपति को ज्ञापन – आजसू
पलामू: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक राज के नेतृत्व मे नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविधालय के कुलपति तपन कुमार शंडालिय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया की जनता शिवरात्रि महाविधालय के दो शिक्षको सुरेश साहू एवं स्वीटी बाला पर जांच हुई और जांच मे उन्हे दोषी भी पाया गया। मगर अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई, पिछली बार कुलपति द्वारा बताया गया था की उन्हें राज्यभवन के आदेश पर अपना पक्ष रखने हेतू 10 दिनों का समय दिया गया था जबकि अब वो समय भी पूर्ण हो चुका है तो कार्यवाही मे किस बात की देरी हो रही है? दूसरा नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविधालय मे एनसीसीएफ नामक आऊटसोर्सिंग कम्पनी अपने मनमाने ढंग से कार्य कर रही है और हर बार त्रुटियां सामने आने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन उसकी कार्य अवधी बचे होने का हवाला देकर उसे बचाने मे लगी रहती है। उसपर त्वरित कार्यवाही कर नई कम्पनी को कार्यभार दिया जाए। तीसरा नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविधालय अंतर्गत कई डिग्री कॉलेज बनकर तैयार है मगर वहा पठन पाठन शुरू नहीं हो सका है। जिसके कारण वहा के छात्र – छात्राओं को प्राईवेट कॉलेज मे अधिक पैसे देकर पढ़ना पड़ता है जिसके कारण उनके अभिभावकों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द नवनिर्मित डिग्री कॉलेजों मे पठन – पाठन शुरू कराया जाए। कुलपति ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए छात्र संगठन द्वारा दिए गए समय मे कार्यवाही की बात कही। कुलपति ने कहा की मै छात्रों के लिए ही हूं और आपकी समास्याओं का निराकरण ही हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता रही है।
शिक्षको पर कार्यवाही हेतू मैने राजभवन को स्पष्टीकरण न मिलने की जानकारी दे दी है। राजभवन के निर्देशानुसार कारवाही की जाएगी। एनसीसीएफ पर कार्यवाही की जा रही है और डिग्री कॉलेजों मे पठन – पाठन शुरू कराने हेतू निर्देश दिए जा रहे है।विश्वविद्यालय प्रभारी अभिषेक राज ने कुलपति को मांगो की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की अगर मांगो पर एक हफ्ते के अंदर कार्यवाही नहीं होती है तो हम अगले हफ्ते से चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे किसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी । जिला अध्यक्ष राहुल कुमार मिश्रा ने कहा की शिक्षको को बचाने का प्रयास ना करे विश्वविद्यालय प्रशासन क्योंकि जो गलत करेगा उसे सजा मिलनी चाहिए नहीं तो उसका मनोबल और भी बढ़ जाएगा। जिला सचिव बिपिन शुक्ला ने कहा की विश्वविद्यालय अंतर्गत कई डिग्री कॉलेज बनकर तैयार पड़े है मगर प्राईवेट कॉलेजों के दबाव के कारण उन्हें शुरू नहीं किया जा रहा है क्योंकि प्राईवेट कॉलेजों मे छात्र -छात्राओं से अधिक शुल्क लिया जाता है। और अगर डिग्री कॉलेज शुरू हो जाएगा तो छात्र प्राइवेट की जगह डिग्री कॉलेज मे कम शुल्क मे पढ़ सकेंगे। मौके पर मुकेश पासवान, प्रियांशु, सनी आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे।