शाहपुर में भव्य कलशयात्रा के साथ सात दिवसीय महायज्ञ हुआ शुरू
कलश यात्रा में शामिल हुए सदर विधायक, कहा यज्ञ से आध्यात्मिक संपदा की होती है प्राप्ति
शाहपुर में भव्य कलशयात्रा के साथ सात दिवसीय महायज्ञ हुआ शुरू
कलश यात्रा में शामिल हुए सदर विधायक, कहा यज्ञ से आध्यात्मिक संपदा की होती है प्राप्ति
हजारीबाग: कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत शाहपुर में आयोजित श्री श्री 108 श्री सप्त दिवसीय हनुमंत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ शुक्रवार को हुआ। मौके पर विषेश रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शाहपुर पहुंचे और भक्तिभाव से कलश यात्रा में शामिल हुए।
ढोल- ताशा और डीजे पर भक्ति गीतों के धुन के बीच नाचते झूमते कलश यात्रियों का जत्था कलश लेकर जल भरने पहुंचा। यहां पहुंचने पर विधायक मनीष जायसवाल का यज्ञ समिति शाहपुर की ओर से भगवा गमछा ओढ़ाकर और तिलक चंदन लगाकर भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात विधायक मनीष जायसवाल ने यज्ञ स्थल पर नमस्कार कलश उठाने वाले व्रती को जाता नदी की ओर प्रस्थान किया और खुद भी धर्मध्वजा हाथों में लेकर कुछ दूर तक कलश यात्रियों के साथ चले। ज्ञात हो की 10 मार्च 2023 से शुरू हुआ या यज्ञ आगामी 16 मार्च 2023 को संपन्न होगा ।
मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि यज्ञ से जहां क्षेत्र और समाज में सुख, शांति और समृद्धि आती है वहीं आध्यात्मिक संपदा की भी प्राप्ति होती है। उन्होंने शाहपुर वासियों से आग्रह करते हुए कहा कि यज्ञ के दौरान पूरी तरह साथ सात्विक और मन को एकाग्र रखते हुए अध्यात्म की अनुभूति में खो जाए तभी यज्ञ की महत्ता सार्थक होगी ।
मौके पर विशेषरूप से विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, पूर्व मुखिया शाहपुर प्रेमचंद प्रसाद, वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि शंभू यादव, ढोठवा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सोहर राणा ,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक यादव, मिथलेश राणा, यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष अनुज राणा, उपाध्यक्ष बालेश्वर राणा, सचिव अशोक राणा, उप सचिव विजय राणा, कोषाअध्यक्ष प्रकाश राणा, उप कोषाध्यक्ष रंजीत राणा, सदस्य द्वारिका राणा ,श्यामलाल राणा ,गोवर्धन राणा,चंदर राणा ,फालेंद्र राणा, भरत राणा ,बीरेंद्र राणा ,शंकर राणा ,रामदीप राणा ,मुकुंद राणा,महेश राणा,पवन राणा,राजेंद्र राणा ,किशोरी राणा,अजीत राणा , दिनेश्वर राणा, विनोद राणा,उमेश भगत, दिगम्बर प्रसाद, भुनेश्वर राणा,आनंद राणा एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।