शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी — विधायक अमित कुमार यादव
शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी --- विधायक अमित कुमार यादव
शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी : विधायक अमित कुमार यादव
संवाददाता : ईश्वर यादव
बरकट्ठा :– प्रखंड के गैड़ा में नव युवक क्लब गैडा के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि विधायक अमित कुमार यादव ने फीता काटकर व बैटिंग कर किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिप सदस्य कुमकुम देवी और मुखिया बसंती देवी उपस्थित थे।प्रोजेक्ट हाई स्कूल के मैदान में आयोजित उद्घाटन मैच चमगुदो और बसरामो के बीच खेला गया।जिसमें चमगुदो की टीम ने बसरामो को दस विकेट हरा दिया। मौके पर विधायक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय कर उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील कि। विधायक
ने कहा की खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। युवाओं को शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में भी ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। मैच को सफल आयोजन को लेकर भोला राम,लीलधारी साव,बमशंकर पाण्डेय, दिवाकर कुमार राय, निरंजन कुमार राय,अभय कुमार पाण्डेय समेत आदि युवाओं ने सराहनीय योगदान दिया।