शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचम्बा के एनएमएस परीक्षा में 5 छात्रो ने परचम लहराया ।
शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचम्बा के एनएमएस परीक्षा में 5 छात्रो ने परचम लहराया ।
शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचम्बा के एनएमएस परीक्षा में 5 छात्रो ने परचम लहराया ।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचम्बा के एनएमएस परीक्षा में 5 छात्रो ने परचम लहराया ।सुमित कुमार बर्मा आशिंक गुप्ता पवन कुमार बर्मा अभय पंडा रोहित कुमार राणा शामिल है इस विद्यालय के 5 छात्रों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था और पांचों छात्रों ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए ।यह परीक्षा 22 जनवरी 2023 को प्लस टू हाई स्कूल गिरिडीह में हुआ था सभी छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने सफलता का श्रेय विद्यालय के मेहनती एवं कर्मठ शिक्षिकाओं को दिया।यह विद्यालय लगातार प्रत्येक वर्ष मेधा छात्रवृति परीक्षा जेएनवी परीक्षा मॉडल स्कूल परीक्षा में यहां के बच्चे सफलता हासिल कर रहे हैं
स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार विद्यालय प्रगति की ओर है जिससे यहां के बच्चे विद्यालय प्रबंधन समिति लगातार मेहनत कर रहे हैं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्र ने सफलता का श्रेय विधालय के मेहनती शिक्षकों को दिया है अशोक कुमार मिश्र प्रधानाध्यापक तनु प्रिया स्वीटी कुमारी सुनीता गुप्ता माया मरियम हासदा पूनम कुमारी संकुल साधन सेवी श्री घनश्याम वर्मा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरिता देवी एवं मीडिया कर्मी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामना दिए।