शादी का सामान लेकर जा रही टाटा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
शादी का सामान लेकर जा रही टाटा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
शादी का सामान लेकर जा रही टाटा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, एक बच्चा गंभीर, आधा दर्जन से अधिक लोगों को लगी चोट
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के जोड़ापहाड़ी के समीप ट्रैक्टर के चकमा देने के कारण एक टाटा मैजिक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में मैजिक वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है बगोदर के अटका निवासी मोहम्मद सफरुद्दीन खान उर्फ बाबू खान अपने पूरे परिवार के साथ बगोदर से महेशमुंडा अपनी भगनी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए सामान लेकर महेशमुण्डा जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही इन लोगों की टाटा मैजिक वाहन जोड़ापहाड़ी के समीप पहुंची ट्रेक्टर ने टाटा मैजिक वाहन को चकमा दे दिया. जिसके बाद मैजिक वाहन सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में वाहन चला रहे मोहम्मद खलील और सफ़रुद्दीन की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.