Breaking Newsखेलचुनावझारखण्डताजा खबरदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

शहीद चेतनारायण यादव व महावीर सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट -2023 के डांटो के ललकी माटी 13 दिनों बाद हुआ भव्य समापन

डांटो झंडा चौक बनाम आरसी मिशन डांटो के बीच फाइनल में हुआ संघर्षपूर्ण मुकाबला, झंडा चौक की टीम बनी विजेता

शहीद चेतनारायण यादव व महावीर सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट -2023 के डांटो के ललकी माटी 13 दिनों बाद हुआ भव्य समापन

डांटो झंडा चौक बनाम आरसी मिशन डांटो के बीच फाइनल में हुआ संघर्षपूर्ण मुकाबला, झंडा चौक की टीम बनी विजेता

हजारीबाग: डांटो में आयोजित डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का आज ललकी माटी में भव्य समापन किया गया इस इस भव्य समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हजारीबाग समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, रेबर पंचायत के मुखिया हलधर यादव, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य ने इस टूर्नामेंट के किक व फीता काटकर किया उद्घाटन। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के पुराने स्वरूप को जीवंत करने में इस क्षेत्र के विधायक मनीष जायसवाल का योगदान सराहनीय है। उनके द्वारा आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट झारखंड का सबसे बड़ा और लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट बनकर उभरा है। उन्होंने खेल खिलाड़ियों के उत्थान में हरसंभव मदद की बात कही। विशिष्ट अतिथि कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने कहा की फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में रगों में बसने वाला खेल है और इस खेल के प्रोत्साहन और प्रतियोगिता के अयोजन में विधायक मनीष जायसवाल का योगदान अहम है। विधायक मनीष जायसवाल के सहयोग से ही इस टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाता है और पूरे कटकमसांडी क्षेत्र में अनेकों फुटबॉल टूर्नामेंट में उनकी महत्ती सहभागिता होती है। रेबर पंचायत के मुखिया हलदर यादव ने बताया कि प्रखंड के सबसे बडे़ और चर्चित डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट- हमेशा से आयोजित होती है और आगे भी होते रहेगी। आज का उद्घाटन मैच डांटो मिशन बनाम डांटो झंडा चौक के बीच खेला गया जिस में बेहद ही रोमांचक मैच रहा अंतिम में पेनाल्टी शूट आउट किया गया जिस में झंडा चौक 1-0 से विजय हुआ। विजेता टीम को 20 हजार वा मेडल और रनर विजेता को 12 हजार और मेडल दे कर नवाजा गया।

मौके पे इस टूर्नामेंट के अध्यक्ष संतोष राणा, सुनील राणा, सचिव विकाश साव,पूर्व मुखिया सुंदर मुंडा, रेबर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि परमोद यादव,कमलदेव यादव,रौशन राणा,योगेंद्र यादव, अवदेश कुमार, नवरतन सिंह,मनोज यादव,सुनील राणा,विकाश कुमार ठाकुर, सुलेमन मियां , पप्पू कुमार राणा,राजेश साव,मुकेश ठाकुर,अल्देव मुंडा, राजेंद्र प्रसाद यादव,सुमित कुमार ,किशोर कुमार राणा, सुरेश महतो,अजीज अंसारी, स्वराज अंसारी, एवं सेंकड़ों दर्जनों गणमान्य लोगो एंव सेंकड़ों खेल प्रेमी और दर्शकों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button