Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरलाइव न्यूज़

शहर में इन दिनों जाम की समस्या एक आम समस्या बन गई है।

शहर में इन दिनों जाम की समस्या एक आम समस्या बन गई है।

 

शहर में इन दिनों जाम की समस्या एक आम समस्या बन गई है।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: शहर में इन दिनों जाम की समस्या एक आम समस्या बन गई है। जिसके कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। जाम की समस्या उत्पन होने से यह साफ़ पता चलता है की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। सोमवार को 9 बजे से लेकर 10 बजे तक नया उसरी पुल से लेकर जरासंध चौक तक मुख्य पथ पूरी तरह जाम हो गया। जिसके कारण स्कूली बच्चों परीक्षार्थी कार्यालय जाने वाले व्यक्तियों और अन्य राहगीरों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि इन दिनों यूजी सेमेस्टर फॉर की परीक्षा संचालित है। गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह को परीक्षा केंद्र बनाए जाने के कारण परीक्षार्थियों को इसी रास्ते का सामना करके परीक्षा केंद्र तक पहुंचना होता है। जाम की समस्या होने से कई परीक्षार्थी आधे घंटे बाद सेंटर पहुंचे।

वही कार्यालय आने वाले लोगों समय पर पहुंच नहीं सके। मालूम हो कि उसरी पुराना पुल से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाने के कारण आने जाने का एकमात्र मुख्य सड़क है। यह सड़क एनएच होने के कारण देवघर समेत कई जिलों को जोड़ती है। लोगों का कहना है कि जाम की समस्या होने से 1 घंटे पहले कार्यालय के लिए घर से निकलना पड़ता है। इसके बावजूद भी कभी-कभार समय पर कार्यालय नहीं पहुंच पाते है। राहगीरों ने ट्रैफिक प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कर पथ को जाम होने से बचाएं।

Related Articles

Back to top button