शहर के लिए वरदान है “द हेयर स्पीक” पार्लर.. अरुणा शंकर
शहर के लिए वरदान है "द हेयर स्पीक" पार्लर.. अरुणा शंकर
पलामू – शहर के लिए वरदान है “द हेयर स्पीक” पार्लर.. अरुणा शंकर
पलामू: प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने पार्लर का उद्घाटन करते हुए कहा पलामू जिले में जिस प्रकार व्यवसाय ,उद्योग धंधा का लगातार विस्तार हो रहा है ठीक उसी प्रकार पार्लर के व्यवसाय भी उभर रहे l बाहर से भी युवा एंटरप्रेन्योर पलामू में आकर अच्छे ब्रांड के साथ व्यवसाय को विस्तार देना चाहते उसी का जीता जागता उदाहरण “द हेयर स्पीक” है l ऐसे व्यवसाय से जहां व्यवस्थापक व्यवसाय करते वही कई महिला पुरुष को रोजगार मिलता इसके लिए मैं पार्लर की पूरी टीम को बधाई देती हूं l
संस्था के व्यवस्थापक आशीष पांडे ने कहा कि पलामू शहर के लिए यह एक वरदान है हम सभी को अपनी सौंदर्य का खास ख्याल रखना चाहिए जिसमें बालों की भूमिका आम होती है हमारे यहां बालों के स्पेशलिस्ट एवं बाहर के उच्च गुणवत्ता वाले कारीगर भी है
हम महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण करके दिखाएंगे l उद्घाटन के अवसर पर दीपक तिवारी ने कहा इस पार्लर में बड़े-बड़े महानगरों जैसी सुविधा उपलब्ध है lआप पूरे पलामू के शौकीन लोगों से मैं कहूंगा एक बार जरूर यहां आए और सेवा का मौका दें l
मौके पर बॉडी फिटनेस जिम के ओनर भास्कर दुबे, बिट्टू पांडे, पड़वा थाना प्रभारी नकुल कुमार, पुष्कर पांडे, गोपी पांडे, भास्कर दुबे, आशीष पांडे, धीरेंद्र पांडे ,आनंद पांडे आदि उपस्थित थे l