Breaking Newsझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

शराब बंदी को लेकर महिलाओं के द्वारा एक रैली निकाली गई।

शराब बंदी को लेकर महिलाओं के द्वारा एक रैली निकाली गई।

शराब बंदी को लेकर महिलाओं के द्वारा एक रैली निकाली गई।

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: बेंगाबाद के पंचायत छोटकी खरगडीहा अन्तर्गत ग्राम हरिनवाटांड में गुरुवार को शराब बंदी को लेकर महिलाओं के द्वारा एक रैली निकाली गई। इस दौरान रैली के माध्यम से महिलाओ ने शराब बंदी की चेतावनी दी और शराब का का सेवन नहीं करने की हिदायत दी। इसके पूर्व शराब बंदी को लेकर निवर्तमान मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में एक ग्राम सभा आयोजित किया गया। इस ग्राम सभा में ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण रूप से शराबंदी को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसके बाद महिलाओं ने हाथों में झाड़ू आदि लेकर रैली निकाली।

इस दौरान हिदायत किया गया कि अब हर हाल में इस ग्राम को शराब मुक्त बनाया जाएगा। मौके पर सरिता कुमारी गौरी देवी पुदीना देवी रीता देवी रानी देवी रेखा देवी कुंती देवी भद्रावती कुमारी पिंकी देवी तारा देवी यशोदा देवी समेत सैकड़ों महिलाओ ने हिस्सा ली।

Related Articles

Back to top button