Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेशराजनीति

शब ए बारात त्योहार में लॉक डॉन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में इबादत करें :साजिद अली खान

 

हज़ारीबाग : संवददाता

हजारीबाग  : राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शब ए बारात त्योहार में लॉक डॉन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में इबादत करें ।
करोना वायरस के कारण इस समय देश में लॉक डॉन चल रहा है हजारीबाग में भी लॉक डॉन को शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है इस बीच 9 अप्रैल को बृहस्पतिवार के दिन शबे बरात है यह बड़े ही इबादत की रात है इस रात में ज्यादातर दुआएं कुबूल होती है, अल्लाह ताला सबों को शबे बरात की रात इबादत करने की तौफीक दे और हमारी दुआएं कबूल करते हुए हमारे गुनाहों को माफ करें!
अब तक हम सब लॉक डॉन का पालन करते आए हैं यही वजह है कि हम सब इबादतगाह मस्जिद ,मदरसा, मजार को छोड़कर अपने घरों में नमाज अदा कर रहे है तो दूसरी तरफ हजारीबाग के लिए ऐतिहासिक रहे रामनवमी त्यौहार को भी हिंदू भाइयों ने बड़े ही सादगी के साथ मनाया है निश्चित तौर पर इन कुर्बानियों और आपसी सौंदर्य से हम करोना वायरस जैसे संक्रमण से जंग जीत सकते हैं ऐसे परिस्थिति में मैं सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं मुस्लिम समाज के हर एक व्यक्ति से मेरी गुजारिश है की शबे बरात के रोज आप सब अपने अपने घरों में इबादत करते हुए अपने मुल्क और इंसानियत को बचाने के लिए दुआएं करते हुए जिले के लॉक डॉन का पालन करें ।

Related Articles

Back to top button