Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
शत प्रतिशत वैक्सिनेशन होने पर एग्यारकुंड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मोमबत्ती जला किया ख़ुशी का इजहार
शत प्रतिशत वैक्सिनेशन पूर्ण होने पर एग्यारकुंड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को मोमबत्ती जलाकर ख़ुशी का इजहार किया गया। इसी कड़ी में एग्यारकुंड उत्तर पंचायत भवन में मुखिया काकुली मुखर्जी एवं शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत में मुखिया मो. सनोवर, शिवलीबाड़ी पुरब पंचायत के मुखिया अफरोज जहां ने पोषण सखी, स्वास्थ्य सहिया, बीएलओ सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों के साथ मोमबत्ती जलाकर खुसी का इजहार किया।
मौके पर मुखिया ने कहा कि पूरा पंचायत वैक्सीनेटेड हो गया है इसे कहते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है। हमलोग आज उसी खुसी में मोमबत्ती जलाकर इस कार्य मे लगे कर्मियों को बधाई दी है। साथ ही साथ ग्रामीणों को सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क पहनते रहने की अपील की गई। मौके पर सुजित गोराई, मालती गोराई, प्रतिमा देवी, चाइना दास, मिलु घोष आदि मौजूद थे।