Breaking Newsउत्तर प्रदेशताजा खबरदेशराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

वीरांगना दुर्गावती जी के प्रचार प्रसार एवं कार्यक्रम के आमंत्रण स्वरूप कैलेंडर एवं पत्रक का विमोचन

एक अप्रैल को सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत करेंगे वीरांगना दुर्गावती जी की प्रतिमा का अनावरण

वीरांगना दुर्गावती जी के प्रचार प्रसार एवं कार्यक्रम के आमंत्रण स्वरूप कैलेंडर एवं पत्रक का विमोचन

एक अप्रैल को सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत करेंगे वीरांगना दुर्गावती जी की प्रतिमा का अनावरण

 

यूपी/मझगवां: दीनदयाल शोध संस्थान, बाल्मीकि परिसर मझगवां में 1 अप्रैल 2023 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत जी की कर कमलों द्वारा वीरांगना दुर्गावती जी के प्रतिमा का अनावरण होना सुनिश्चित हुआ है | इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं गतिविधियों के संचालन हेतु दीनदयाल शोध संस्थान कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां में कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

 

इस कार्यालय के माध्यम से संपूर्ण ग्रामीण अंचल मझगवां विकासखंड, जिले के अन्य नगर केंद्र, ग्राम केंद्र एवं समीपस्थ जिलो में कार्यक्रम के निमित्त वे रानी दुर्गावती दुर्गावती जी के प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम की जानकारी प्रचार प्रसार, बैठक संगोष्ठी एवं अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा |

कार्यालय का शुभारंभ देव पूजन के साथ विधि-विधान पूर्वक किया गया साथ ही साथ साथ ही साधु संत महात्माओं एवं संगठन सचिव महोदय के कर कमलों द्वारा वीरांगना दुर्गावती जी के प्रचार प्रसार एवं कार्यक्रम के आमंत्रण स्वरूप कैलेंडर एवं पत्रक का विमोचन भी किया गया। इस पावन बेला में चित्रकूट से पूज्य संत श्री राम हृदय दास महाराज, रामायणी कुटी, संत श्री दिव्य जीवन दास महाराज भरत मंदिर, संत श्री मदन गोपाल दास जी कामतानाथ प्रथम मुखारविंद, संत श्री नागा राघवेंद्र दास की पावन उपस्थिति में संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन वीरांगना दुर्गावती शोध समिति पटना कला के अध्यक्ष श्री रामराज सिंह जी, सचिव श्री सीताराम विश्वकर्मा , डॉ अनिल जयसवाल, श्री राजेंद्र सिंह, डॉ राजेंद्र सिंह नेगी श्री राजेश त्रिपाठी, श्री गंगा राम सहित अन्य वनवासी कार्यकर्ता एवं संस्थान के समस्त कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यालय शुभारंभ का कार्य आज संपन्न हुआ|

विजय त्रिवेदी चित्रकूट

Related Articles

Back to top button