विहिप बजरंग दल के मातृशक्ति एवं दुर्गावाहनी के द्वारा किया गया शस्त्र पूजन—
विहिप बजरंग दल के मातृशक्ति एवं दुर्गावाहनी के द्वारा किया गया शस्त्र पूजन---
विहिप बजरंग दल के मातृशक्ति एवं दुर्गावाहनी के द्वारा किया गया शस्त्र पूजन—
संवाददाता: ईश्वर यादव
हजारीबाग/बरकट्ठा: दुर्गा मंदिर बरकट्ठा में दुर्गा अष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई ।विदित हो की माता रानी के आठवें रूप महागौरी की पूजा प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा बड़े धूमधाम से की जाती है। मां के आठवें रूप महागौरी की पूजा कर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के मातृशक्ति एवं दुर्गावाहनी के द्वारा विधिवत शस्त्र पूजन किया गया।पुजारी आनन्द पांडेय के द्वारा माताओं एवं बहनों से शस्त्र पूजन
करवाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव एवं संचालन प्रखंड मंत्री सत्यम भारती ने किया।मातृशक्ति से ओर से दीक्षा देवी ने कहा कि नारी अबला नहीं शबला है।नारी के कई रूप हैं। जरूरत पड़ने पर आत्मा रक्षा के लिए काली का रूप भी धारण कर सकती है।विश्व हिन्दू परिषद बरकट्ठा के द्वारा शस्त्र पूजन के कार्यक्रम के द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि यह नए युग का भारत है।यहाँ नारी अबला नहीं शबला है।साथ ही माताओं एवं बहनों से धर्मांतरण को रोकने के लिए आगे आने की अपील की तथा कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी का आभार व्यक्त किया। कहां की मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की स्थापना 1991 में दुर्गा अष्टमी के दिन किया गया था। वहीं प्रखंड मंत्री सत्यम भारती ने कहा की शस्त्र पूजन भारत में प्राचीन काल से होता रहा है ।कहा कि “विश्व हिंदू परिषद धे वाक्य धर्मो रक्षति रक्षिता:” अर्थात हम धर्म की रक्षा करेंगे तभी हमारा धर्म हमारी रक्षा करेगा ।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड प्रचार प्रमुख धीरज गुप्ता,विक्की चंद्रवंशी,जागेश्वर यादव,मुखिया प्रमिला देवी,पंचयात समिति सदस्य प्रीति गुप्ता,ज्योति गुप्ता,किरण देवी,दीक्षा देवी,हेमंती देवी,पूर्व मुखिया बसंत साव,संजय गुप्ता,रामजी मंडल,पूजा समिति अध्यक्ष राम खेलावन यादव,विशाल कुमार,राज गुप्ता समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।