Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़शिक्षा

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया

 

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।मौके पर काफी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित हुए।प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी पर चर्चा करते हुए बताया कि मीजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह गोष्टी की गई है।यह टीकाकरण पूर्णरूपेण सुरक्षित है। अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों को टीका अवश्य लगाएं।मौके पर अभिभावक आशुतोष मंडल ने कहा कि एम आर अभियान में सभी बच्चे सहभागी बनें तभी हम इस गंभीर बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं।स्वस्थ रहने के लिए बचाव ही एकमात्र उपाय है।राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि भारत सरकार के इस अभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।यह एक जानलेवा बीमारी है और इससे बचने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है।विभाग संघचालक आर एस एस अर्जुन मिष्टकार ने कहा कि हम अभिभावकों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है।और अपने-अपने बच्चों को इस बीमारी से सुरक्षित करना है।

वहीं दूसरी ओर झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान विद्यालय के बच्चे, अभिभावक एवं आचार्य परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से विद्यालय परिवार मर्माहत है।उनकी दिव्य आत्मा को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीत कुमार मिश्रा सहित सभी आचार्य-दीदी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button